
Diet Principal Neerav Dixit punished by commissioner lok shikshan
सतना. डाइट प्राचार्य सतना एवं तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग नीरव दीक्षित की शासन ने दो वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश जारी किए हैं। कार्रवाई उनके संयुक्त संचालक रहने के दौरान अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण में जानबूझकर देरी करने के मामले में की गई है।
जानकारी के अनुसार नीरव दीक्षित तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग ने प्रदीप कुमार मांझी के अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पर कार्रवाई न करते हुए सहायक ग्रेड ३ के प्रवर्गवार रिक्त पदों की जानकारी विसंगतिपूर्ण प्रस्तुत कर जानबूझकर लंबित रखा था। अनुसूचित जाति संवर्ग के प्रकरणों पर एनडी द्विवेदी सहायक संचालक द्वारा लगाई गई आपत्तियों को नजरअंदाज कर नियमों के विपरीत अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए। इस पर संचालनालय द्वारा दीक्षित को शो-कॉज जारी किया गया। शो-कॉज पर नीरव दीक्षित ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। इसके परीक्षण में पाया गया कि प्रदीप कुमार मांझी का अनुकंपा नियुक्ति आवेदन 5 जुलाई 2016 को प्राप्त हो चुका था। जिसे पद रिक्त होने के बाद भी आपत्ति लगाकर 1 फरवरी 2017 को जिला शिक्षाधिकारी रीवा को वापस किया गया। जवाब में सहायक ग्रेड 3 के प्रवर्गवार रिक्त पदों की जानकारी विसंगतिपूर्ण प्रस्तुत करने एवं अनुसूचित जाति संवर्ग के प्रकरणों पर एनडी द्विवेदी सहायक संचालक की लगाई गई आपत्ति के विपरीत अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किये जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया। आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने इस जवाब को संतुष्टिकारक नहीं माना। तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा एवं वर्तमान डाइट प्राचार्य सतना नीरव दीक्षित की दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।
Published on:
07 Apr 2019 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
