
District Badar accused was planning robbery in petrol pump
सतना. शराब तस्करी के अपराध में फरार जिला बदर का आरोपी शहर में ही गिरोह बनाकर पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहा था। खबर पाते ही कोलगवां थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा है। इनके कब्जे से कट्टा, पिस्टल, चाकू व रॉड जब्त किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ और कार्रवाही के बाद सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से आरोपी जेल भेजे गए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के बारे में मुखबिर से खबर मिलने पर निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन, एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन एवं सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अलग अलग टीमें बनाईं और दबिश दी।
मोबाइल, वायरलेस साइलेंट
मैहर बाइपास के पास निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के मैदान में बदमाशों के बैठे होने की सूचना पर आरक्षक राहुल सिंह को हिदायत देकर रवाना किया। इसके बाद दो टीमें बनाईं जिसमें पहली टीम निरीक्षक देवेन्द्र सिंह और दूसरी टीम उप निरीक्षक भूपेन्द्र मणि पाण्डेय के नेतृत्व में रवाना हुई।सुरक्षा केलिए पुलिस टीम ने पिस्टल और एसएलआर रायफल ली। मौके पर पहुंचने से पहले मोबाइल साइलेंट मोड में और वायरलेस सेट बंद करा दिए गए।
जमीन पर लेटे कर पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने दूर से ही घेराबंदी की और फिर बदमाशों को भनक नहीं लगे इसके लिए पुलिस पार्टी लेट कर चलते हुए बदमाशों के नजदीक पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की बात भी सुनी। आपस में बात कर रहे बदमाश रिलायंस पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। इस दौरान पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए छह बदमाशों को पकड़ लिया। जिला बदर आरोपी विपिन के पास 315 बोर का कट्टा, प्रिन्स के पास पिस्टल, नाबालिग के पास चाकू, दीपक के पास रॉड, राहुल के पास से रॉड, वंशराज सिंह के कब्जे से रॉड मिला। इन आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 399, 402 एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने आरोपी विपिन जायसवाल पुत्र बद्री प्रसाद जायसवाल (27), प्रिन्स जायसवाल उर्फ आनन्द पुत्र बद्री प्रसाद जायसवाल (23), राहुल जायसवाल पुत्र बद्री प्रसाद जायसवाल (19), दीपक चौधरी उर्फ फुल्लू पुत्र त्रिलोकी प्रसाद चौधरी (20) सभी निवासी दुर्गा नगर गहरा नाला के पास, वंशराज सिंह उर्फ वंश बघेल पुत्र स्व. रामपंचम सिंह बघेल (29) निवासी बाईपास रोड उतैली व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
इस टीम ने पकड़ा
कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने उप निरीक्षक आरपी त्रिपाठी, भूपेंद्रमणि पाण्डेय, एएसआइ देवनारायण उपाध्याय, समय लाल तिवारी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, रामाकांत तिवारी, शशिकांत पयासी, बृजेश सिंह, वाजिद खान, विनोद मिश्रा, आरक्षक प्रवीण तिवारी, राहुल सिंह, विपिन सोंधिया, श्याम मिश्रा, रामचन्द्र साकेत, सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी की मदद से आरोपियों को पकड़ा है।
आरोपियों ने लगाया मारपीट का आरोप
कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया तो वहां बात बिगड़ गई। आरोपियों ने अदालत में कहा कि उन्हें झूठे प्रकरण में फंसकर बेदम मारपीट की गई है। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। आरोपियों ने कपड़े उतार कर मारपीट के निशान दिखाए। जिसे संज्ञान लेकर कोटज़् ने फिर से मेडिकल परीक्षण के आदेश पुलिस के दिए। इसके बाद कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान खुद पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल में आरोपियों का पुन: मेडिकल परीक्षण कराने पहुंचे। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों को जेल दाखिल करने की कायज़्वाही की गई।
Published on:
02 Jul 2021 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
