
सतना। भारत निर्वाचन आयोग की फुल बेंच के सामने मंगलवार को सतना जिले की चुनावी तैयारियों का प्रजेंटेशन जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने दिया। प्रजेंटेशन के बाद जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान दीपावली मेले को लेकर सामने आने वाली चुनौती की जानकारी आयोग को दी गई। साथ ही की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि चित्रकूट दीपावली मेले में लाखों की संख्या में बाहरी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उस दौरान अगर मतदान दिवस होता है तो श्रद्धालुओं को बाहर करना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने इस संबंध में किए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी।
सिंगरौली को लगी फटकार
सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान जब उनका इन्फोर्समेंट का प्रजेन्टेशन देखा तो इसमें सीमेंट बैग की जब्ती देख कर चुनाव आयोग के अधिकारी चौंक गए। उन्होंने कहा कि इस जब्ती का चुनाव से क्या मतलब है। इस पर आयोग ने सिंगरौली एसपी की लंबी क्लास ले ली। सीधी एसपी से यह भी कहा कि चुनाव के दौरान आप पर आयोग की नजर रहेगी। सिंगरौली को साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने को कहा। सीधी जिले के प्रजेन्टेशन में भी जब्ती की कार्रवाई कमजोर मिलने से असंतोष जताया।
बार्डर जिले विशेष ध्यान दें
चुनाव आयोग ने बार्डर जिलों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। सुरक्षा इंतजामों पर सख्ती बरतने सहित शराब, ड्रग्स, असलहे के मामले में सख्त कार्रवाई और जब्ती बढ़ाने के निर्देश सिंगरौली, सीधी, रीवा जिले को दिए गए। कहा कि सुरक्षा इंतजामों पर किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कर्मचारी अब सुविधा केंद्र में ही डालेंगे वोट
चुनाव आयोग ने इस बार नई व्यवस्था दी है। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी जिन्हें वोट डालने के लिए ईडीसी दिया जाता है अब वे वहीं उसी दिन सुविधा केन्द्र में वोट डालेंगे। सामान्य भाषा में इसे समझें तो प्रशिक्षण में आने वाले कर्मचारियों को ईडीसी दे दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर एक सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा। यहां पर बकायदे वोट डालने के लिए कंपार्टमेंट बनाया जाएगा, जहां कर्मचारी अपना वोट डालेंगे। इसके बाद सुविधा केन्द्र में रखी पेटी में अपना मतपत्र (ईडीसी) डालेंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों के बीएलए भी मौजूद रहेंगे। अभी तक कर्मचारी ईडीसी घर भी ले जाते थे और अगले दिनों तक मत अंकित कर जिला निर्वाचन कार्यालय या आरओ के कार्यालय में रखी पेटी में अपने वोट डालते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
गलत नैरेटिव पर रहेगा फोकस
चुनाव आयोग ने अपने प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत नैरेटिव बनाए जाते हैं। डीएम और एसपी इस पर निगरानी रखेंगे और फेक न्यूज फैलाने वाले पर कार्रवाई करेंगे।
Published on:
07 Sept 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
