27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम पंचायत रुहिया में सामने आई व्यापक गड़बड़ी, बिना आवश्यकता बना रहे सीसी रोड

दोषी सरपंच को धारा 40 व 92 का नोटिस, सचिव को निलंबित करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
Extensive disturbances in Gram Panchayat Ruhiya, CC Road is being built without any need

Extensive disturbances in Gram Panchayat Ruhiya, CC Road is being built without any need

सतना. जिपं सीईओ ऋजु बाफना ने शुक्रवार को जनपद अमरपाटन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ग्राम पंचायत रुहिया के भ्रमण में यहां चल रहे कामों में व्यापक पैमाने पर गड़बडिय़ां पाईं। स्थिति यह रही कि बिना आवश्यकता के यहां सीसी रोड का काम किया जा रहा था। साथ ही रोड भी अधूरी छोड़ दी गई थी। यहां अन्य कामों में भी अनियमितता पाई गई। जिस पर रुहिया सरपंच को धारा 40 व धारा 92 का नोटिस जारी करने कहा गया तो सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से ऐसा व त्यौधरी के जीआरएस व सचिव पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

बना रहे थे मनमानी सीसी रोड
जिपं सीईओ बाफना जब ग्राम पंचायत रुहिया पहुंचीं तो पाया कि पंचायत में रोक के बाद भी अनावश्यक सीसी रोडों को महत्व दिया जा रहा है। इतना ही नहीं रोड भी अधूरी बना कर छोड़ दी गई है। ग्रामीणों ने यहां निर्माण कार्यों की काफी शिकायतें भी कीं। विद्यालय की बाउण्ड्री का मुआयना किया गया तो पाया गया कि कई साल से यह बाउण्ड्री अधूरी पड़ी है। यहीं समीप निर्माणाधीन गौशाला का काम भी गुणवत्ताविहीन पाया गया एवं मटेरियल भी घटिया प्रयुक्त होना पाया गया। यहां उचित मूल्य की दुकान का भवन भी अधूरा छोड़ दिया गया। जिस पर जिपं सीईओ ने सरपंच पर धारा 40 सहित राशि वसूली के लिये धारा 92 की कार्रवाई के निर्देश दिए। सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए व जीआरएस को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया।

भड़की जिपं सीईओ

रुहिया के कामों की स्थिति देख जिपं सीईओ ने जमकर मैदानी अमले को फटकार लगाईं। कहा कि जिले में जितने भी काम देखे हैं उनमें सबसे घटिया काम यहीं मिला है। यहां सरपंच सचिव मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और नियम विरुद्ध काम कराए जा रहे हैं।
गौशाला का काम सही करने निर्देश
जिपं सीईओ ने ग्राम पंचायत त्यौधरा नं. 2 का भी भ्रमण किया। यहां गौशाला निर्माण का काम देखा। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री अश्वनी जैसवाल ने उपयंत्री साधना चौरे को सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये ।

एसडीएम से मिलकर अतिक्रमण हटवाएं

भ्रमण के बाद ग्राम पंचायत खुटहा में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। यहां ग्राम पंचायत बेला में 25 एकड़ शासकीय जमीन में अतिक्रमण का मामला सामने आया। जिस पर जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि अमरपाटन एसडीएम से मिल कर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत ऐरा के सचिव एवं जीआरएस बैठक में उपस्थित न होने पर 10-10 की वेतन काटने के निर्देश दिये गये। त्यौधरा जीआरएस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।