30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली निवासी फर्जी आईएएस पहुंचा जबलपुर एसपी को मिठाई खिलाने, ट्रेनिंग के सवालों में उलझा और..

जबलपुर एसपी को मिठाई खिलाने पहुंचा फर्जी आईएएस गिरफ्तार, सिंगरौली का रहने वाला है आरोपी राकेश साहा

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Sep 29, 2019

Fake Ias officer: jabalpur sp arrest fake collector for feeding sweets

Fake Ias officer: jabalpur sp arrest fake collector for feeding sweets

सिंगरौली/ मध्यप्रदेश के जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को फर्जी आईएएस बनकर पहुंचा सिंगरौली निवासी राकेश साहा ट्रेनिंग के सवालों में उलझ गया। पेंट-शर्ट और टाई पहनकर मिठाई का डब्बा साथ लिए एसपी से मिलने पहुंचे इस युवक ने खुद को 2018 बैच का आईएएस बताया था।

ये भी पढ़ें: अदृश्य रूप में आता है कोई, करता है मां की आरती, पर दिखाई नहीं देता कभी!

वह कैबिनेट सचिवालय दिल्ली से सलेक्शन सर्टीफिकेट और यूपीएससी की चयन सूची लेकर पहुंचा था। एसपी ने उसे सिविल लाइंस पुलिस के हवाले करते हुए एएसपी क्राइम को जांच के निर्देश दिए हैं। उसके खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: नाव हादसे का लाइव वीडियो: गांव ले जा रहे थे दुर्गा प्रतिमा, बीच नदी में पलटी नाव और सब कुछ हो गया खत्म

नवयुवकों को करता है मोटिवेट
एसपी अमित सिंह के मुताबिक राकेश सिंगरौली का रहने वाला है। उसने राधास्वामी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई किया है और गढ़ा में किराए के मकान से रहता है। वह घर से तीन दिन पहले पिता और पत्नी को दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। उसने फेसबुक पेज अपना पेज भी बनाया है, जिसमें वह नवयुवकों को मोटिवेट करता है। कुछ लोगों को 30-45 हजार में सिंगरौली में नौकरी लगवाने का झांसा भी दे चुका है।

ये भी पढ़ें: बरुआ नदी में नहाने गया युवक देखते ही देखते बहा, ग्रामीणों ने शुरू किया सर्च अभियान

इन सवालों में फंसा
यूपीएससी की चयन सूची में 608 रैंक पर राकेश कुमार साहा का नाम है। इसका नाम राकेश साहा है। वर्ष 2018 के इस बैच की ट्रेनिंग लबासना स्थित लालबहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी मसूरी में चल रही है। उसने बताया कि देहरादून में ट्रेनिंग चल रही है। उसने अपनी पदस्थापना बैतूल में असिस्टेंट डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट एडीएम के पद पर बताई। आईएएस की ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट कलेक्टर की तैनाती मिलती है।

ये भी पढ़ें: ये है मध्यप्रदेश का अनोखा झूला पुल, जिसकी रस्सी को पकड़कर पार करती हैं 2000 की आबादी

Story Loader