
Family welfare program review meeting in satna
सतना। परिवार कल्याण कार्यक्रम समीक्षा बैठक में राज्य प्रभारी डॉ. वंदना खरे ने कमजोर परफॉरमेंस पर सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को फटकार लगाई। सीधी और सिंगरौली सीएमएचओ को कार्यक्रम के खराब प्रेजेंटेशन पर आड़े हाथ लिया। तीनों जिलों के सीएमएचओ को शीघ्र सुधार के सख्त निर्देश दिए। चेतावनी भी दी, इस वर्ष किसी भी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी। महकमे द्वारा तय लक्ष्य को हासिल करना होगा।
ये है मामला
दरअसल, संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा रीवा डिवीजन में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रदेश में सबसे खराब परफॉरमेंस रीवा स्वास्थ्य संभाग की सामने आयी। संचालनालय ने संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कर शीघ्र सुधार के सख्त निर्देश जारी किए थे।
संभाग की स्थिति पूरे प्रदेश में दयनीय
उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में संभाग की स्थिति पूरे प्रदेश में दयनीय है। निर्देश के मुताबिक प्रदेश प्रभारी डॉ. वंदना खरे, डॉ. निधी पटेल, डॉ. जयदीप परिहार, डिप्टी डायरेक्टर एनपी पाठक, अभय पाण्डेय की उपस्थिति में मंगलवार को सतना में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।
सतना और रीवा प्रदेश में फिसड्डी
परिवार कल्याण कार्यक्रम में सतना और रीवा प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ने दोनों जिलों के सीएमएचओ प्रभारी डॉ. सत्येंद्र सिंह सतना और डॉ. आनंद महेंद्र रीवा को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं पाने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। समीक्षा के दौरान सीधी-सिंगरौली का परफॉरमेंस सतना व रीवा के मुकाबले बेहतर था।
बिना तैयारी कैसे किसी कार्यक्रम की समीक्षा होगी बताइये
लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन पुअर था। जिस पर भी प्रदेश प्रभारी और डिप्टी डायरेक्टर ने सीएमएचओ सीधी डॉ. बीबी सिंह बघेल और सिंगरौली सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव को फटकार लगायी। कहा, बिना तैयारी कैसे किसी कार्यक्रम की समीक्षा होगी बताइये।
डिवीजन में परिवार कल्याण कार्यक्रम का हाल
- जिला- लक्ष्य- उपलब्धि
- 2016-17-2017-18
- सतना 20000 12541 6158
- रीवा 21000 15064 6017
- सीधी 10000 4860 4381
- सिंगरौली 8000 3928 3789
- उमरिया 6000 6284 4647
- शहडोल 7000 5431 3656
Published on:
16 May 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
