
सिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला
सतना/ मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में 8 दिनों से लापता एक युवती को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही। ऐसे में सिस्टम की नाकामी से मायूस होकर लापता बेटी के किसान पिता ने घोषणा करते हुए कहा कि, जो कोई बेटी के बारे में सुराग देगा, उसे 50 हजार रुपए इनाम के तौर पर देंगे। उन्होंने कहा कि, इस राशि को चुकाने के लिये वो अपने खेत को गिरवी रखेंगे। पिता ने पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत CM हेल्पलाइन पर भी की है। परिवार को महिला के अपहरण की आशंका है।
28 जून को आखिरी बार हुई थी पत्नी से बात
लापता महिला 30 वर्षीय पूजा पटेल के पति गजेंद्र पटेल निवासी ग्राम मउहाट ने पत्नी के लापता होने की सूचना मैहर थाने में 30 जून को दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके पीड़ित परिवार को गुमशुदा महिला को ढूंढने का आश्वासन दिया था। गजेंद्र द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आखिरी बार उसकी पत्नी से 28 जून को बात हुई थी। तभी से उसके बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है।
पुलिस के रवैया उदासीन- पिता
गुमशुदा महिला के पिता कल्लू पटेल ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, मैहर पुलिस उनकी लापता बेटी को ढूंढने में रुचि नहीं दिखा रही। हालांकि, सतना पुलिस पिता के आरोपों से इंकार कर रही है। वहीं, पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि, CCTV फुटेज और काॅल डिटेल के आधार पर लापता महिला की तलाश की जा रही है।
बच्चों की पढ़ाई के चलते दोनों बच्चों के साथ गांव से दूर रहती थी महिला
लापता महिला की 10 साल पहले गजेंद्र पटेल नामक युवक से शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पहेल बेटे उ्म 8 साल और दूसरे की 5 साल है। पति गजेंद्र पटेल मजदूरी का काम करता है। दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिये महिला गांव से दूर मैहर में अपने बच्चों के साथ रहती है। जबकि, काम के सिलसिले में पति गांव में ही रहता है।
अब तक इतना बड़ा ट्रेफिक जाम नहीं देखा होगा आपने, Video
Published on:
05 Jul 2021 11:48 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
