2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रपोज डे पर प्रेमी से मिलने पहुंची बिटिया, पीछे से पहुंच गए पापा, कर दी जमकर पिटाई

प्रेमी के साथ अकेले में बैठकर बात कर रही लड़की..तभी पहुंच गए पापा..भाग खड़ा हुआ प्रेमी..

2 min read
Google source verification
prapose_day.jpg

सतना. देशभर में 7 से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। वीक के दूसरे दिन प्रेमी जोड़ों ने प्रपोज डे मनाया और अपने प्यार का इजहार किया। सतना में भी प्रपोज डे पर पार्कों और एकांत स्थानों पर प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन एक लड़की के लिए ये प्रपोज डे पिटाई डे बन गया। दरअसल लड़की को पिता ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

ये है मामला
मामला सतना के संतोषी माता मंदिर परिसर का है। जहां प्रपोज डे पर एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंची थी। दोनों अकेले में बैठकर प्यार की बातें कर रहे थे लेकिन इसी बीच लड़की के पिता को इस बात की खबर लग गई। फिर क्या था बिना देर किए पिता वहां पहुंचा और बेटी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। लड़की के पिता को देख प्रेमी युगल घबरा गया। वो कोई सफाई दे पाते इससे पहले ही पिता ने बेटी की पिटाई शुरु कर दी। प्रेमिका को पिटता देख प्रेमी युवक समझ गया कि अब उसकी बारी है लिहाजा वो मौका पाते वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें- करीब 350 किमी. का सफर तय कर 'प्रेमिका' की गली में पहुंचा और दे दी जान


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बेटी को पीटने के बाद भी जब पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने युवक की बाइक पर अपना गुस्सा बरसा दिया। बाइक में तोड़फोड़ करत हुए उस पर लात घूंसे बरसाए और बाद में बेटी को अपने साथ लेकर चले गए। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद किया है। तमाशबीन लोगों ने वीडियो बनाकर प्रेपोज डे पर हुई लड़की की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें वीडियो- भाजपा नेता ने की तहसीलदार को जलाने की कोशिश