
आपने बहाने तो कई सुने होंगे और जब ड्यूटी से गोल मारने की बात हो तो ये बहाने और भी दिलचस्प हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सतना में सामने आया है। जहां चुनाव प्रशिक्षण पर नहीं आ रहे एक मास्साब से जब अधिकारियों ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा। मास्साब भी इतने महान हैं कि हाथों से लिखकर बिंदुवार अपनी ऐसी समस्याएं लिख दीं जिन्हें पढ़कर अधिकारी भी हैरान रह गए। मामला पूरा आपको बताएंगे लेकिन फिलहाल ये जान लीजिए कि टीचर का जवाब पढ़ने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
टीचर ने भेजा ये जवाब..
सतना जिले के अमरपाटन के मुड़हर गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ टीचर अखिलेश कुमार तिवारी को चुनाव प्रशिक्षण ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण बीते दिनों नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। नोटिस मिलने के बाद टीचर अखिलेश कुमार ने हाथ से लिखित जो जवाब पेश किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसे पढ़कर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। टीचर अखिलेश ने जवाब में निम्नलिखित बातें लिखी हैं।
- मेरी पूरी उम्र बिना बीवी के बीत रही है, मेरी पूरी रात बाधित है। पहले मेरी शादी करवाइए, दहेज में 35 लाख रुपए लूंगा कैश अकाउंट पेमेंट। इतना ही नहीं रीवा में सिंगरौली टावर या समदड़िया में एक फ्लैट का लोन करवाइए।
- नौकरी लगने के बाद मेरा हाथ तोड़ दिया गया है। बैक बोन भी काम नहीं करती है, तोड़ी गयी है।
- स्कूल में मेरा हस्ताक्षर जैसे बच्चों की अंकसूची में कक्षाध्यापक की जगह दूसरे शिक्षक से हस्ताक्षर करवा लिया जाता है मेरे हस्ताक्षर का कोई महत्व नहीं है स्कूल में।
- संविलियन का आदेश हो गया है लेकिन अभी तक कोई एरियर का भुगतान नहीं हुआ है।
- मेरा सारा भौतिक सुख का सामान एक रिटायर सरकारी इंजीनियर ने जब्त कर लिया है रीवा में और नहीं दे रहे हैं। क्या करूं अपशब्द, एवं निशब्द हूं, बाकी आप खुद ज्ञान के सागर हैं।
टीचर को किया गया निलंबित
टीचर अखिलेश कुमार तिवारी की ओर से दिए गए इस जवाब के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनके जवाब का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जो तेजी से फैल रहा है और इसे पढ़कर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Updated on:
02 Nov 2023 09:26 pm
Published on:
02 Nov 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
