23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Singrauli Breaking: कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत

मध्यप्रदेश के सिंंगरौली में हुआ भीषण सड़क हादसा, मां सहित 2 बेटों ने मौके में तोड़ा दम

2 min read
Google source verification
Highwa engaged in coal transport hit bike rider, three killed

Highwa engaged in coal transport hit bike rider, three killed

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में मां सहित 2 बेटों ने मौके में दम तोड़ दिया है। बताया गया कि सरई थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मिला सोने का अपार भंडार

घटना के बाद ट्रेलर सड़क के किनारे मिट्टी में फंस गया। आनन-फानन में आरोपी ट्रेलर चालक घटना के बाद वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जैसे ही हादसा देखा तो तुरंत थाना पुलिस सहित डायल 100 को जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए मृतकों की सिनाख्त कर पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।

Patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास सरई थाना क्षेत्र में कोयला से लोड़ ट्रेलर जा रहा था। जबकि उसके आगे-आगे बाइक सवार तीन लोग जा रहे थे। तभी गजरा बहरा से कोयला लेकर हाइवा एसार पावर बमौरा जा रहा था। जैसे ही जमगड़ी जंगल के पास पहुंचा तो आगे चल रही बाइक सवार को कुचल दिया।

ये भी पढ़ें: सती के 52 अंगों में माई का हार गिरा था यहां, फिर बाद में हुई थी इस अलौकिक मंदिर की खोज

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

इनकी हुई मौत

हादसे में सिया कुमारी पति सूरत लाल शाह 40 वर्ष, सुनील कुमार शाह पिता सूरत लाल शाह 19 वर्ष और अनिल कुमार शाह पिता सूरत लाल शाह 8 वर्ष निवासी बेलवार थाना लंघाडोल की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: अदृश्य रूप में आता है कोई, करता है मां की आरती, पर दिखाई नहीं देता कभी!