
Household, jewelry, grain stolen from poor's house
सतना. रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के लामी करही गांव के दो घरों को चोरों ने निशाना बना लिया। गरीबों के इन घरों से नकदी, गृहस्थी, अनाज और गहने चोरी हो गए। अब इस घटना के बाद उनके पास आजीविका चलाने भी मुश्किल हो रहा है। सोमवार को घटना की शिकायत पुलिस के पास करते हुए पीडि़तों ने कार्रवाही की मांग की है।
पता चला है कि लामी करही निवासी आशा बाई साकेत के घर से चोरों ने 10 हजार रुपए नकद, 6 बोरी चावल, सोने का लॉकेट, 4 बोरी फूल के बर्तन, चांदी के पायल, पेटी, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी तरह पड़ोस में रहने वाले जगदीश साकेत पुत्र द्दी साकेत के घर से 10 क्विंटल गेहूं, 8 क्विंअल चावल, 30 किलो दाल, सोने का लॉकेट, पायल, साइकिल, नकदी चोरी हो गई। जगदीश ने पुलिस को बताया कि रात को आहट मिलने पर वह उठा तो भनक पाकर चोर भाग निकले। आशंका है कि किसी बड़े वाहन को लेकर चोर आए थे जिसमें सामन भरकर ले गए हैं। पुलिस ने पीडि़तों के आवेदन जांच में रखे हैं। खबर मिले जाने तक अपराध कायम नहीं हो सका था।

Published on:
16 Aug 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
