24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल से किडनैप कर लड़की को ले जा रहा था मुंबई, ट्रेन में पकड़ाया

4 जून को हुई थी किशोरी..परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत...

2 min read
Google source verification
satna_news.jpg

सतना. रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई- हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन(12321) आने के पहले पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दरअसल, सतना पुलिस को सूचना मिली थी कि पं बंगाल के 24 परगना जिला के काशीपुर थाना इलाके से एक युवक नाबालिक लड़की का अपहरण कर हावड़ा स्टेशन से ट्रेन में बैठा कर मुंबई ले जा रहा है। एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर तीनों थाना से बल लेकर टीम गठित की गई।

बंगाल से किडनैप कर ले जा रहा मुंबई

स्टेशन में जीआरपी-आरपीएफ व चाइल्डलाइन की टीम भी तैनात थी। मंगलवार को ट्रेन के साढ़े 4 बजे सतना पहुंचते ही करीब डेढ़ सैकड़ा बल ने सभी कोचों की तलाशी। इस दौरान जनरल कोच डी 3 में फजूअली मुल्ला 21 वर्ष नामक युवक को नाबालिक युवती के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने युवक को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर नाबालिक लड़की को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने बताया कि किशोरी के अपहरण की एफआइआर 5 जून को परिजनों ने दर्ज कराई थी। वह 4 जून की रात 8 बजे सोनपुर बाजार से लापता हो गई थी। आरोपी युवक 6 जून की रात 11 बजे लड़की को लेकर हावड़ा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था।

यह भी पढ़ें- पत्नी के रहते प्रेमिका को भी ले आया घर, रखता था दोनों को एक साथ, जानिए फिर क्या हुआ


एनजीओ से मांगी थी मदद
बताया गया कि 24 परगना जिले की काशीपुर थाना पुलिस ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली से मामले में मदद मांगी थी। एनजीओ ने इसके बाद प्रयागराज और सतना एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। एनजीओ के डायरेक्टर विजेंद्र ने बताया कि पुलिस से पत्र मिलने पर रेलवे जोन को ट्वीट कर मामले की गंभीरता की जानकारी दी गई जिसके चलते फौरन एक्शन हुआ और नाबालिग लड़की मुंबई जाने से पहले मुक्त करा ली गई। कार्रवाई के संबंध में एएसपी सुरेंद्र जैन ने बताया कि नेशनल ह्यूमन राइट कनीशन से मामले की सूचना मिली थी कि नाबालिग को किडनैप करके मुंबई ले जा जाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन में जिला पुलिस, जीआरपी-आरपीएफ व चाइल्ड लाइन ने किशोरी को दस्तयाब किया।

यह भी पढ़ें- पत्नी की ख्वाहिश पूरा करने पति ने उठाई बाइक और 14 दिन में घुमा लाया 7 ज्योतिर्लिंग