script

एक दिन पहले तेंदुए को जंगल से रेस्क्यू कर जू में छोड़ा, अगले दिन संदिग्ध मौत

locationसतनाPublished: Nov 08, 2020 12:38:16 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

-उचेहरा रेंज के जंगल से तेंदुए का रेस्क्यू कर जू में छोड़ा था-तेंदुए को मृत अवस्था में देख जू प्रबंधन के छूटे पसीने-चुपचाप से पीएम कराकर जला दिया तेंदुए का शव -महफूज रखने के लिए लाए थे, फिर कैसे हुई मौत?

news

एक दिन पहले तेंदुए को जंगल से रेस्क्यू कर जू में छोड़ा, अगले दिन संदिग्ध मौत

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा रेंज के धनिया बीट के जंगल से एक दिन पहले ही रेस्क्यू किए गए नर तेंदुए की अगले दिन ही मुकुंदपुर जू सेंटर में मौत हो गई। तेंदुए को मृत अवस्था में देखकर जू-प्रबंधन समेत वन विभाग के आला अधिकारियों के पसीने छूट गए। जू सेंटर में तेंदुए की मौत ने जू-प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। वन अफसरों के मुताबिक, जब एक दिन पहले रात में तेंदुएं का रेस्क्यू बिना किसी चौट लगे सफलतापूर्वक किया गया था, उस दौरान हुई जांच में में तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ भी था, तो उसकी मौत कैसे हो गई? क्या रेस्क्यू के दौरान ट्रेंकुलाइज करने में किसी प्रकार की गडबड़ी हुई, जो तेंदुए के मौत का कारण बनी। इन सवालों के जवाब न तो जू प्रबंधन के पास है और न ही वनमंडलाधिकारी के पास।

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://youtu.be/I31-gTXZBr4

गुपचुप तरीके से पीएम करा कर जलाया

महाराजा मार्तण्ड सिंह जू सेंटर में धनिया से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए को मृत देखकर अफसरों के पैरों तले जीमन खिसक गई। जू-प्रबंधन ने आनन-फानन में वन मंडलाधिकारी को घटना की जानकारी देकर अवगत कराया। मुकुंदपुर जू सेंटर में ही तेंदुए का पोस्ट मार्टम करा कर गुपचुप तरीके से जला भी दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की खबर मुकुंदपुर-जू सेंटर के चार दीवारी के बाहर न जाए इसको लेकर भी वरिष्ठ अफसरों ने अपने मातहतों को निर्देश दे डाले। फिर क्या जू प्रबंधन समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के मुंह में ताले पड़ गए। कोई भी इस घटना के बारे में बताना तो दूर फोन उठाना भी मुनासिब नही समझ रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो