
Pensioners
Life Certificate: पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांस्को) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
कंपनी ने पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिए अपनी वेबसाइट पर नए फीचर्स जोड़े हैं। इस सुधार के तहत आने वाले समय में किसी भी पेंशनर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) की सुविधा शुरू की गई है।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी चेतन जायसवाल ने बताया कि अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट के लिए एम.पी. ट्रांस्को के किसी भी कार्यालय में फिजिकली उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। यह सेवा अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे पेंशनर्स अपने पेंशन स्टेटस को भी वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
वेबसाइट पर पेंशनर्स की वर्तमान लाइफ सर्टिफिकेट की वैधता की जानकारी भी उपलब्ध है, जिससे वे समय पर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पेंशनर्स के लिए एक अलग टैब के माध्यम से ऑनलाइन पेंशन स्लिप निकालने की सुविधा प्रदान की गई है। पेंशनर्स अपना आयकर फार्म-16 भी वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में, यूनियन बैंक में एम.पी. ट्रांसको के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन और फैमिली पेंशन जमा होती है।
Published on:
16 Sept 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
