29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो सकता था बड़ा ट्रेन हादसा : रेल पटरियों की खुली थीं कई चाबियां और गुजर गई महाकौशल एक्सप्रेस

-उचेहरा-लगरगवां स्टेशन के बीच बदमाशों ने खोल दी थी 70 चाबियां, हाई लेवल जांच के निर्देश-मौके से दो साइकिल व औजार बरामद, घटना को चोरी और साजिश से जोड़कर देख रहे अधिकारी

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना. उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता के बीच सतना जिले के उचेहरा-लगरगवां स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां अकहा में पोल नंबर 1163 के पास रेल पटरी की चाबियां खुली होने से डाउन जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस डिरेल होने से बच गई। बदमाशों ने 90 मीटर रेल ट्रैक की 80 चाबियां खोल दी थी। घटना का पता चलते ही रेलवे सतना से लेकर जबलपुर तक हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में रेलवे ने सुधार कार्य कर तीन घंटे में चाबियों को रिस्टोर किया।

खुली चाबियों वाली पटरी से गुजरी महाकौशल एक्सप्रेस
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात साढ़े 10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस जब ट्रैक से गुजर रही थी तो उसके लोको पायलट को महसूस हुआ कि इंजन में कुछ टकराते हुए निकला है। गाड़ी की चाल जब सौ किमी प्रति घंटा थी और उसमें 12 सौ यात्री सवार थे। उसने फौरन जबलपुर कंट्रोल को सूचना दी। आधे घंटे बाद सतना से एरिया मैनेजर रोहित सिंह, एडीईएन आरपी मीणा व आरपीएफ मौके पर पहुंची। ट्रैक के आसपास चाबियां खुली पड़ी देख अफसर दंग रह गए। रेलवे मामले को चोरी और साजिश दोनों से जोड़कर देख रही है। मौके पर दो साइकिल व औजार पड़े मिले।

देखें वीडियो-

तीन घंटे कॉशन पर चली गाड़ियां
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामला बेहद गंभीर था, एक गाड़ी गुजर चुकी थी और यदि महाकौशल का पायलट गड़बड़ी नोटिस नहीं करता तो बड़ा हादसा हो सकता था। करीब तीन घंटे के मेंटेनेंस के बाद सभी चाबियां सेट की गईं। तब तक 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों को कॉशन आर्डर पर चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक में पटरियों से स्लीपर को जोड़ने के लिए लोहे की चाबियों से कसा जाता है।

यह भी पढ़ें- IMD HEAVY RAIN ALERT : 'बिपरजॉय' ने मचाई तबाही, कई मकान गिरे, भारी बारिश का WARNING

जबलपुर और रीवा से पहुंचे अधिकारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार तड़के पश्चिम मध्य रेलवे आरपीएफ के आइजी पीके गुप्ता, सीनियर डीएससी अरुण त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली। रीवा से एडीजी वेंकटेश्वर राव भी पहुंचे। आरपीएफ की शिकायत पर उचेहरा थाना में लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 150 के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से दो साइकिल मिली है।

यह भी पढ़ें- आशिक के साथ भाग रही बेवफा बीवी को पति ने पकड़ा, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ?

चाबियों की चोरी या साजिश, जांच शुरू
रेलवे ट्रैक में पटरियों से स्लीपर को जोडऩे और ट्रैक को मजबूती देने के लिए इसे लोहे की चाबियों से कसा जाता है। इससे ट्रेन मजबूती से सुरक्षित ट्रैक से गुजरती है। घटना रविवार रात 10.48 की बताई जा रही है। 100 मीटर लंबे ट्रैक पर 600 चाबियां होती हैं, जिसमें से 158 चाबी खोल दी गई थीं। इन्हें लगातार नहीं खोला, बल्कि बीच-बीच की चाबियों को खोलकर अलग किया गया था। अधिकांश चाबी रेलवे ट्रैक के आसपास मिलीं, जिससे चोरी से ज्यादा ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की संभावना बताई गई है। हालांकि रेलवे और स्थानीय पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की तालाश में छापेमारी कर रहे हैं। सोमवार रात तक चाबी खोलने वाले संदिग्धों को नहीं पकड़ा जा सका।

देखें वीडियो-