28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा ऐसा जानवर, जिसे देख मची भगदड़, दहशत में आए लोग

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

सतना। स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में मंगलवार को मेयर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर की घंटी बजी तो कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के कान खड़े हो गए। कर्मचारी ने फोन रिसीव किया तो सामने से आवाज आई हैलो सर, मैं वार्ड 20 मोहानी पुरम कालोनी से नितेश सुखवानी बोल रहा हूं। मेरे घर में मगरमच्छ जैसा कोई जानवर घुस आया है। इसे घर से निकलवाले की कृपा करें।

काल आते ही आईसीसीसी की टीम ने इसकी जानकारी तुरंत निगमायुक्त राजेश शाही को दी। ईडी ने इसकी जानकारी वन विभाग के एसडीओ लाल सुधाकर सिंह को दी। घर में जानवर घुसने की सचूना मिलते ही वन विभाग की टीम मोहानी पुरम पहुंची और नितेश सुखवानी के घर में घुसे मगरमच्छ जैसे जानवार को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। घर में घुसे जहरीले जानवर के पकड़े जाने से परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बताया की पकड़ा गया जानवर मोनिटर लिजार्ड (ग्वाह) है।

दो घंटे तक दहशत में रहा परिवार
नितेश ने बताया की दरबाजे से अचानक मगरमच्छ जैसा जानवर अंदर घुर आया तो घर के लोग दशहत में आ गए। लोग भागते हुए घर से बाहर िनकल गए । दो घंटे तक पूरा परिवार तथा पड़ोस के लोग भी दहशत में रहे। वन विभाग की टीम ने जानवार को पकड़ा तब कहीं जाकर राहत की सांस ली।