
राम की तपोभूमि में मानवता शर्मसार : जंगली जानवरों को खिलाने नवजात को झाड़ियों में फैंक गई मां
सतना. राम की तपोभूमि कहे जाने वाले मध्य प्रदेश सतना जिले के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिसु को जंगल की झाड़ियों के बीच जंगली जानवरों के खाने के लिए फैंक गई। जिस किसी ने भी झाड़ियों में रोते बिलगखते मासूम को देखा उसका दिल पसीज गया, लेकिन अपने ही बच्चे को फैंकते समय मां को जरा भी दया नहीं आई। नवजात को जंगल की झाड़ियों में फेंकने वाली जन्मदात्री फिलहाल लापता है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब नवजात को फैंकने वाली मां को तलाश कर रही है।
ये घटना जिले के पतंगर गांव के पास लगे जंगल की है। यहां एक नवजात जंगल के बीच झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ा बुरी तरह से बिलख रहा था। शायद उसे दुनिया में आने के बाद भूख लगी होगी या फिर वो अपनी मां के दुलार को ढूंढ रहा होगा। नवजात को पत्थरों के बीच रखा गया था। बच्चे की रोने की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे और इतने से बच्चे को रोता देख वो दंग रह गए। नवजात बारिश में पूरी तरह से भीगा हुआ था। उसके शरीर पर कोई कपड़े तक नहीं थे।
भूखा था मासूम
ग्रामीणों ने आनन फानन बच्चे को पत्थरो के बीच से निकाला और मझिगंवा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद मझिगंवा लाया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। बच्चे की जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम का कहना है कि, जब बच्चा अस्पताल में लाया गया था, तब वो बेहद भूका था और शायद कुछ देर और भूख और ठंड से बिलखने पर उसकी मौत हो जाती, फिलहाल डॉक्टरों ने उसे अपनी कड़ी निगरानी में रखा हुआ है। वहीं, उसकी हालत में आ रहे उतार चढ़ाव को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। स्पष्ट जानकारी 48 घंटों के बाद ही दी जा सकती है। इधर, पुलिस नवजात को छोड़कर जाने वाली मां को तलाश कर रही है।
Published on:
24 Aug 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
