27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता से पहले CM शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, विंध्यवासियों को देंगे व्यंकटेश लोक की सौगात

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार यानी आज सतना में आयोजित राज्यस्तरीय कृषक में शामिल होंगे। हवाई पट्टी मैदान में सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक होने वाले सम्मेलन में आठ जिलों से 1 लाख के लगभग किसानों का लक्ष्य रखा गया है। राम वन गमन पथ के पहले फेज का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें चित्रकूट कस्बे के काम लिए गए हैं। सीएम सतना की जनता को व्यंकटेश लोक समर्पित करेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी के ज्यादातर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Astha Awasthi

Oct 05, 2023

capture_3.png

Cm Shivraj Singh Chouhan

कहां से कितने किसान पहुंचेंगे

कृषक सम्मेलन में सतना जिले से 65 हजार, रीवा से 10 हजार, सीधी और पन्ना जिले से 8-8 हजार, मऊगंज जिले से 4 हजार, छतरपुर से 3 हजार और उमरिया जिले से 2000 लोगों को कार्यक्रम स्थल पर लाया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों के आरटीओ को वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

ये है आखिरी कार्यक्रम

आचार संहिता लागू होने के लगभग ठीक पहले सतना में भाजपा सरकार का आखिरी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है। पहले यह अन्य जिले में होना था। लेकिन एक जनप्रतिनिधि के प्रयासों से इसको सतना के लिए तय किया गया। इसके अलावा सतना में सीएम शिवराज के कार्यक्रम विगत माह में कैंसिल हो चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भी चाह रहे थे कि चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक कार्यक्रम सतना में कर लिया जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि 10 अक्टूबर को सतना का कार्यक्रम लाड़ली बहना का तय किया गया था। लेकिन, उसे कैंसिल करते हुए अब पांच अक्टूबर को कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।