28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Live: CM शिवराज की घोषणा पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- स्कूटी तो दे देंगे लेकिन पेट्रोल का पैसा कौन देगा

CM शिवराज की घोषणा पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- स्कूटी तो दे देंगे लेकिन पेट्रोल का पैसा कौन देगा

2 min read
Google source verification
MP election news: SP supremo akhilesh yadav election speech in maihar

MP election news: SP supremo akhilesh yadav election speech in maihar

सतना। धर्म नगरी मैहर में चुनावी सभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम शिवराज सिंह की योजना पर चुटकी ली। कहा, शिवराज सिंह ने बच्चियों को स्कूटी देने की घोषणा कर रहे है लेकिन ये बात नहीं बता रहे कि आप स्कूटी तो दे दोगे लेकिन पेट्रोल का पैसा कौन देगा। पैसे वालों के बच्चे तो स्कूटी में फर्राटे मारेंगे लेकिन गरीब की गाड़ी में पेट्रोल कौन डलाएगा।

अखिलेश यहीं रूके आगे कहा, बीजेपी-कांग्रेस में कोई फर्क नहीं। दोनों एक ही तरह के है। इनका मतलब देश को लूटना ही है। गर्भवती महिलाएं व कुपोषित बच्चों की सबसे अधिक मौतें मध्यप्रदेश में हो रही है। सरकार के पास मौत पर लगाम लगाने का कोई प्लान नहीं है। वहीं सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या बीजेपी शासित राज्यों में हुई है। क्या देश में कहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के झाडू लगाने से कचरा साफ हुआ। सब इनका चुनावी स्टंट है। ये सब लोगों को गुमराह करने के लिए लगा रहे है।

भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं
बता दें कि, सपा प्रत्याशी रामनिवास उर्मलिया के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे खेल मैदान मैहर पहुंचे। सभा पूर्व उन्होंने माता शारदा के दरबार में मैहर सपा प्रत्याशी के साथ हाजिरी लगाई। दर्शन उपरांत सीधे सभास्थल पहुंचे। सभा में उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही हैं। पहले कांग्रेस की जिन नीतियों का विरोध भाजपाई करते थे , आज उसी पर वे भी काम कर रहे हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी कुछ नहीं बदला। बेरोजगारी, भूंखमरी, अशिक्षा, गरीबी सब कुछ वैसे ही है। ये केवल विकास का राग अलापते हैं जबकि वस्तुस्थिति कुछ और ही है।

मध्यप्रदेश जैसी गरीबी कहीं नहीं
भाजपा और कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस प्रदेश में सबसे अधिक सीमेंट प्लांट लगे, सबसे अधिक खनिज संपदा का दोहन हुआ और सबसे अधिक खपरैल मकान एवं बेरोजगारी भी यहीं ही देखने को मिलती है। यहां जंगल है, जमीन है, सीमेंट का उत्पादन भी है और इन सबके बावजूद यदि यह स्थिति है तो सीमेंट उद्योगों का क्या लाभ यहां के लोगों को मिला।

पहले कांग्रेस ने रोटी जलाई फिर भाजपा ने
तवे में पड़ी रोटी को न बदला जाए तो वह जल जाती है, कुछ ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश का भी हुआ है। पहले 45 वर्षों तक कांग्रेस फिर पिछले 15 वर्षों से भाजपा ने केवल रोटी जलाने का ही काम किया है। अब वक्त बदलाव का है। इनके बीच से साइकल को दौड़ाना होगा।

गिनाई उपलब्धियां और किए वादे
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने 21 महीने में 323 किलो मीटर की ऐसी सड़क बनाई है कि जरूरत पड़ने पर यहां एयरफोर्स के लड़ाकू विमान उतर सकते हैं। भाजपा ने 15 वर्षों में ऐसी कोई सड़क बनाई हो तो बताएं। सपा सत्ता में आती है तो 2000 रुपये प्रतिमाह व्रद्धावस्था पेंसन, किसानों का कर्जमाफ, बेरोजगारों को रोजगार, विकासोन्मुखी कार्यक्रम, अच्छे आवास, विकसित अस्पतालों की व्यवस्था की जाएगी।

नोटबंदी में हुई सैकड़ों मौतें
अखिलेश ने अपनी पत्नी के विधानसभा क्षेत्र की घटना का जिक्र किया। बताया कि नोटबंदी के दौरान एक गर्भवती महिला जो बैंक में पैसे निकालने गई और बैंक में ही बच्चे को जन्म दिया। जिसका नाम हमने खजांची रख दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी सरकार की योजना गिनाई। कहा, अगर मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश की ही तरह समाजवादी पेंशन की शुरुआत करेंगे। किसान की दुर्घटना में हुई मौत में सबसे ज्यादा मदद राशि देने की घोषणा की।