
Wedding Season: pre wedding smile makeover news in hindi
सतना। पिंकी की शादी पक्की हो गई है। पिंकी को एक छोटी सी चिंता अपनी स्माइल को लेकर थी, जो दांतों के गैप के कारण खराब लगती थी। पिंकी ने शादी के कुछ माह पहले ही उन्होंने स्माइल डिजाइनिंग के लिए ट्रीटमेंट लिया और अब उनकी स्माइल अच्छी हो चुकी है और शादी की फोटोज भी अच्छी आएगी। इस तरह कई लोग शादी से पहले ही अपने स्माइल को सुधारने के लिए ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
अभी तक आपने प्री वेडिंग वीडियो और फोटो शूट जैसी टर्मनालॉजी सुनी है, लेकिन अब शहर में प्री वेडिंग स्माइल मेकओवर भी शहर में हो रहा है। चेहरे की स्माइल को डिजाइन करवाने के लिए लोग प्री वेडिंग स्माइल मेकओवर ट्रीटमेंट ले रहे हैं। चेहरे की सुंदरता दांतों से होती है।
गर्ल्स की संख्या सबसे ज्यादा
ब्रेसेस स्पेशलिस्ट एवं स्माइल डिजाइनर ने बताया कि स्माइल मेकओवर ट्रीटमेंट लेने में ज्यादा संख्या गल्र्स की है। जिनकी शादी फिक्स हो चुकी हैं, उनमें भी दुल्हनों की संख्या अधिक है। तकरीबन 70 फीसदी गल्र्स ही यह ट्रीटमेंट करवा रही हैं। ज्यादातर पीले दांतों में ब्लीचिंग करवाने, दांतों के गैप कम करवाने जैसे ट्रीटमेंट करवाए जा रहे हैं।
डेंटल ज्वेलरी का ट्रेंड
आजकल प्री वेडिंग स्माइल मेकओवर में डेंटल ज्वेलरी का ट्रेंड आ गया है। इसमें लोग दांतों में गोल्ड या डायमंड लगवा रहे हैं। विभिन्न शेप में डायमंड और गोल्ड लगवाया जा रहा है। यह ट्रीटमेंट नहीं है, केवल अपनी स्माइल को खूबसूरत और यूनीक बनाने के लिए पसंद करवाया जा रहा है। सिटी गल्र्स इसे पसंद कर रही हैं।
वेडिंग से पहले करवाए जा रहे ये ट्रीटमेंट
- स्माइल डिजाइनिंग, जिसमें मुस्कान को बेहतर बनाया जाता है। इसमें गमी स्माइल भी शामिल है।
- इसके तहत जिनके मसूढ़े अधिक दिखते हैं, उसका इलाज भी किया जाता है।
- एस्थैटिक रेस्टोरेशन। इसमें टूटे हुए दांतों को पहले जैसा बनाया जाता है।
- ब्लीचिंग। पीले दांतों को सफेद बनाना।
- ब्रेसेस ट्रीटमेंट। मैटल, कलर्ड, सेल्फ लाइगेटिंग, गोल्ड प्लेटेड, सिरेमिक, सिरेमिक इनविजिबल, लिंगुअल, अलाइनर ब्रेसेस का चलन है।
Published on:
23 Nov 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
