
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सतना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस वाले पर 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल है जिसके कारण लड़की पहले तो खामोश रही लेकिन अब आरोपी उसकी इज्जत लूटना चाहता है जिसके कारण उसने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत की है। लड़की ने ये भी बताया है कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने उसे धमकी दी है कि अगर रिपोर्ट की तो पिता को जेल भेज देगा।
सतना जिले के सिंहपुर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 17 साल की लड़की ने टीआई को शिकायती आवेदन दिया है। इसमें युवती ने थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश दुबे पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक प्रधान राजेश दुबे का एक साल से उसके घर आना-जाना है और वो जब भी घर आता है उसके साथ अश्लील हरकत करके ही जाता है।
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि सबसे पहले आरोपी ने 14 जनवरी को उसके साथ छेड़छाड़ की थी लेकिन तब डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई। कुछ दिन पहले 9 अप्रैल को भी आरोपी घर पर आया था। उस वक्त वो घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उससे कहा कि आज तुम्हारी इज्जत लूंगा ये सुनकर वो डर गई और चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। हिम्मत कर पिता को लड़की ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश दुबे की करतूत बताई और शिकायत दर्ज कराने आई।
यह भी पढ़ें- भाभी से हंसी मजाक करते-करते देवर ने बदला रंग और..
Published on:
13 Apr 2025 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
