7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना ! सड़क की प्यास बुझाने रोड पर लगा है हैंडपंप…

mp news: बीच रोड पर लगे हैंडपंप को देखकर हर कोई रह जाता है हैरान, ऐसा लगता है जैसे हैंडपंप बुझाता है रोड की प्यास..।

2 min read
Google source verification
maihar

mp news: एमपी अजब है सबसे गजब है..ये लाइनें एक बार फिर मध्यप्रदेश के मैहर से सामने आई तस्वीर को देखकर सही साबित होती दिखती हैं। ये तस्वीर इंजीनियरिंग के उस अद्भुत नमूने की है जो इंजीनियरों ने रोड बनाते वक्त पेश किया है। दरअसल मैहर में एक रोड बनाते वक्त इंजीनियर और ठेका कंपनी हैंडपंप हटाना ही भूल गई और अब हैंडपंप रोड के बीच में सीना ताने इस तरह खड़ा है मानो रोड की प्यास बुझाता हो। जो कोई भी रोड के बीच में लगे इस हैंडपंप को देखता है हैरान रह जाता है।

एमपी की प्यासी सड़क पर सीना ताने खड़ा हैंडपंप..

मैहर जिले में रामनगर के जिगना से भैसरहा रोड का निर्माण कार्य किया गया है। लेकिन रोड बनाते वक्त सड़क निर्माण में किस तरह से लापरवाही बरती गई है इसका अंदेशा रोड के बीच सीना ताने खड़े हैंडपंप को देखकर लगाया जा सकता है। ये हैंडपंप दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है और किसी दिन किसी के लिए जानलेवा साबित भी हो सकता है। आमतौर पर सड़क चौड़ीकरण से पहले ऐसे स्थायी ढांचे या तो हटाए जाते हैं या संबंधित विभाग को सौंपे जाते हैं। लेकिन आरोप है कि यहां ऐसा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- होटल ने बिल में एक रूपया ज्यादा जोड़ा, अब चुकाने होंगे इतने हजार रूपये..

आखिर कब हटेगा रोड से हैंडपंप ?

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जिम्मेदारों से जल्द से जल्द हैंडपंप रोड से हटाने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई कुछ नहीं हुआ है। वहीं रामनगर के सहायक उपयंत्री मनीष मिश्रा का कहना है कि यह मामला संज्ञान में है, मैहर सीधी मार्ग में 15 से अधिक हैंडपंप सड़क निर्माण की चपेट में हैं। एमपीआरडीसी विभाग को सूचना दी गई है, विभाग द्वारा हैंडपंप का मुआवजा कार्रवाई के बाद दूसरा हैंडपंप लगाया जाएगा और रोड से हैंडपंप को हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें, दुकान में घुसकर की मारपीट…