10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में 7 महीने बाद पकड़ाई धोखाधड़ी की ‘लेडी मास्टरमाइंड’…

mp news: धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला पूजा मिश्रा को अमरपाटन जिले से पकड़कर लाई मैहर पुलिस..।

satna
धोखाधड़ी की लेडी मास्टरमाइंड पकड़ाई। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के मैहर में कोतवाली पुलिस ने एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला पूजा मिश्रा को अमरपाटन में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पूजा पर अपने नौकर को अंधेरे में रखकर उसके दस्तावेजों के जरिए कार फाइनेंस कराकर दूसरे व्यक्ति को बेचने का आरोप है। इस मामले में पूजा मिश्रा और उसके दो भाई आरोपी हैं। जिनमें से एक भाई पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जबकि पूजा की अब गिरफ्तारी हुई है। एक भाई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

7 महीने बाद पकड़ाई धोखाधड़ी की 'लेडी मास्टरमाइंड'

पुलिस ने बताया कि मैहर की पुरानी बस्ती निवासी फरियादी समीर खान ने बीते साल 23 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धौरहरा निवासी पूजा मिश्रा ने अपने भाइयों विपिन तिवारी और विवेक तिवारी के साथ मिलकर 6.5 लाख रुपए में एक कार का सौदा किया था। आरोपियों ने रकम तो ले ली, लेकिन यह कहकर कार नहीं सौंपी कि फाइनेंस की किस्तें चल रही हैं। किस्त पूरी होने के बाद ही कार दी जाएगी। कुछ दिनों बाद समीर को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि कार संजय साकेत के नाम पर फाइनेंस कराई गई थी जो पूजा मिश्रा के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था, जिसे वह अमरपाटन में किराए पर चलाती है।

यह भी पढ़ें- सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…

संजय के नाम पर कार ली और संजन को ही नहीं पता था..

आरोपियों ने संजय के दस्तावेजों का चोरी-छिपे इस्तेमाल कर कार फाइनेंस करा ली थी। मैहर पुलिस ने इस मामले में डेढ़ महीने पहले पूजा के एक भाई विपिन तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा फरार आरोपी विवेक तिवारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पूजा से आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस को ये भी पता चला है कि सौदा और लिखापढ़ी के दौरान पूजा अपने भाई विवेक तिवारी को संजय साकेत बनाकर समीर के सामने लाई थी। विवेक ने संजय साकेत के नाम से हस्ताक्षर भी किए थे। हैरानी की बात ये है कि जिस संजय साकेत के नाम पर कार खरीदी गई गई उसे खुद इसका पता तब चला जब फाइनेंस कंपनी के बाउंसर उसके पास पहुंचे जिसके बाद उसने भी पुलिस में शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..