24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़े नहीं खरीदे तो दुकानदार ने बेटे के साथ मिलकर किया ग्राहक का बुरा हाल..

mp news: ग्राहक के कपड़ा न खरीदने पर भड़के दुकानदार व उसके बेटे ने ग्राहर को बीच रास्ते जमकर पीटा..दोनों गिरफ्तार..।

less than 1 minute read
Google source verification
satna news

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: अक्सर कपड़ों की दुकान पर ऐसे वाक्ये होते हैं कि कपड़े पसंद न आने के कारण ग्राहक बिना कपड़े लिए लौट जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश के सतना में एक ग्राहक को ऐसा करने पर दुकानदार व उसके बेटे ने जमकर पीट दिया। अब मामला थाने तक पहुंच चुका है और पुलिस ने पीड़ित ग्राहक की शिकायत पर आरोपी दुकानदार व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

कपड़े नहीं खरीदे तो ग्राहक को पीटा

घटना सतना के स्टेशन रोड की है। महदेवा निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि वो कपड़े खरीदने के लिए जलाराम रेडीमेड दुकान पर गए थे। दुकान पर पहुंचकर उन्होंने कुछ कपड़े निकलवाए और देखे लेकिन उन्हें कोई कपड़ा पसंद नहीं इस कारण उन्होंने पसंद न आने की बात दुकानदार से कही और फिर आने का बोलकर दुकान से जाने लगे लेकिन तभी दुकानदार चित्रेश ठक्कर और उसके बेटे हिमांशु ठक्कर ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..

मारपीट का वीडियो वायरल

बुजुर्ग राजकुमार तिवारी ने जब गाली देने का विरोध किया तो दुकानदार चित्रेश व उसके बेटे हिमांशु ने पहले तो ग्राहक राजकुमार को धक्के मारकर दुकान से बाहर निकाला और फिर उसके साथ रास्ते पर ही मारपीट करना शुरू कर दी। बीच सड़क पर हो रही मारपीट का किसी राहगीर ने वीडयो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने दुकानदार चित्रेश ठक्कर व उसके बेटे हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..