2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी 20 के शिखर सम्मेलन में गूंजेगा बंदूकों की नाल से निकला संगीत

संगीत सम्राट बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां निर्मित नल तरंग की प्रस्तुति देंगी मैहर की ज्योति

2 min read
Google source verification
nal_tarang.jpg

सतना। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले 18वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन में आए अतिथियों को बंदूकों की नाल से निकलने वाले सप्त सुरों के संगीत की तान सुनाई जाएगी। इसकी प्रस्तुति के लिए मैहर से खास तौर पर ज्योति को बुलाया गया है। संगीत सम्राट उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां ने बंदूकों की नाल से नल तरंग की रचना की थी। यह वाद्य विश्व में अनोखा है और मैहर घराने की खोज है। मैहर घराने में बंदूकों से बारूद की जगह संगीत निकालने की अनोखी कला विकसित की है जिसे अब पूरा विश्व देखेगा और सुनेगा।

मैहर घराने की होगी वैश्विक प्रस्तुति

भारत जी-20 की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। विश्‍वभर से जी-20 शीर्ष नेता शनिवार से शुरू हो रहे वैश्‍विक समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ और नाईजीरियां के राष्‍ट्रपति बोला अहमद तिनुबू पहले ही राष्‍ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं। अन्‍य देशेां के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष भी आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। इस बीच वैश्‍विक नेताओं का स्‍वागत करने के लिए राजधानी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें विश्‍व के अग्रणी 20 देशों के नेता आर्थिक और विकास से जुडे मुद्दो पर बातचीत कर रहे है। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे है। विश्‍व के नेता इस सम्‍मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा स्‍वच्‍छ ऊर्जा, जलवायु संकट और बहुआयामी विकास बैंको की क्षमताओं पर गंभीरता से विचार विमर्श करेंगे, विश्व के नेताओ के बीच मैहर की एक अद्भुत प्रस्तुति होगी जिसमें संगीत सम्राट उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां द्वारा निर्मित नल तरंग की प्रस्तुति होगी नल तरंग की तान से गूंजेगा G 20 सम्मेलन मैहर से ज्योति को प्रस्तुति देने के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

बंदूक की नली से बनाया नल तरंग
बाबा अलाउद्दीन खान ने कई स्वनिर्मित राग बनाए। कुछ राग आज भी बजाए जाते हैं। रागों के अलावा वाद्य यंत्र भी बनाए। इसमें बंदूक की नली से बना 'नल तरंग' विश्व प्रसिद्ध है। इसे बंदूक की नाल को अलग अलग लंबाई और मोटाई पर काटा जाता है। फिर इसे बड़ी बारीकी से स्वर की निकलने वाली ध्वनि के अनुसार अंतिम रूप दिया जाता है। अंत में सभी स्वरों के अनुरूप इन नालों को करीने से रख कर बजाया जाता है। इसे आज भी मैहर बैंड में बजाया जाता है। जो पूरी दुनिया में मशहूर हुई। उन्होंने वाद्य वृंद को 278 कंपोजिशन्स दिए। जिसमें इंडियन-वेस्टर्न कल्चर का शास्त्रीय मिश्रण था। आज मात्र 36 कंपोजिशन्स बचे हैं।
जल तरंग की तर्ज पर बना नल तरंग
मैहर वाद्य वृंद 1930 के दशक में महामारी के पीडि़तों की मदद के लिए अलाउद्दीन खां ने मैहर बैंड की स्थापना की थी। अज्ञात बीमारी से जूझ रहे असहाय और लावारिसों को लेकर टोली बनाई। उन्हें शास्त्रीय संगीत की तालीम दी। उस्ताद के नाती और सरोद वादक राजेश अली खां के अनुसार, असहाय लोगों को बैंड से जोड़ते हुए 18 संगीतकारों की टीम खड़ी की। टीम देशभर में प्रस्तुति देती रही है। अलाउद्दीन खां ने जल तरंग की तर्ज पर दुर्लभ बंदूक की नली से नल तरंग का अविष्कार किया।