5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले एमपी के मंत्री, सूबे को आत्म निर्भर बनाने में जुटें अफसर

-एक छत के नीचे हों सारे सरकारी दफ्तर-जिला पंचायत के नए भवन का लोकार्पण

2 min read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Dec 09, 2020

पंचायत मंत्री रामखेलावन पटेल

पंचायत मंत्री रामखेलावन पटेल

सतना. सूबे के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सभी अधिकारियों को राज्य को आत्म निर्भर बनाने में जुटने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय एक छत के नीचे हों ताकि किसी को इधर-उधर भटकना न पड़े। सभी अधिकारीर टीम भावना से काम करें।

मंत्री रामखेलावन कलेक्ट्रेट परिसर धवारी स्थित जिला पंचायत सतना के नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। रामखेलावन पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास के 70 प्रतिशत कार्य पंचायतों के माध्यम से होते हैं। जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए महीने में एक अथवा दो बार पंचायत स्तर की बैठकें, वेबीनार के माध्यम से आयोजित की जाएं। कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पंचायत राज लोकतंत्र की रीढ़ है। इसमें महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया एवं दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। पंचायत राज का एक हिस्सा ग्रामसभा है। ग्रामसभा से ग्राम विकास के कार्य किए जाते हैं। जिले के 1784 गांव विकास से जुड़ गए हैं। उन्होंने नवीन कार्यालय भवन को नई तकनीक से जोड़ने, स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने, जिले में म्यूजियम बनाने व वृद्धजनों के लिए बड़ा केंद्र बनाए जाने की बात कही।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह ने कहा कि पंचायती राज विकास की कड़ी है। जिला पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों का विकास होता है।

सीईओ ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य दो साल चार माह में पूर्ण हुआ है। इसकी लागत 2.97 करोड़ रुपये है। इस कार्यालय का परिसर 1.25 एकड़ क्षेत्र में है। दो मंजिला भवन में 32 कक्ष बनाए गए हैं। परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग, वेंटीलेशन, सीसीटीवी कैमरे, पौधारोपण, धू्‌म्रपान निषेध व कैंटीन की व्यवस्था की गई है।

समारोह को वन समिति अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य शांतिभूषण पांडेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋजु बाफना ने भी संबोधित किया।