
one youth drown while bathing in barua river unchehara in satna
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत उचेहरा कस्बा से निकलने वाली बरुआ नदी में एक युवक के बहने का मामला सामने आया है। बताया गया कि कुलदीप चौधरी पिता प्रदीप चौधरी 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-4 उचेहरा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। लेकिन पानी का बहाव तेज होने की बजह से वह बह गया। जब तक दोस्त कुछ समझ पाते तब तक वह गहराई की ओर जाता गया। कुछ देर बाद साथियों ने बाहर निकलकर शोर-शराबा मचाया तो लोग एकत्र होकर सर्च अभियान शुरू कर दिए।
इधर, आनन-फानन में डायल 100 सहित उचेहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान ग्रामीणों की मदद से लापता युवक को खोज रहे है। कहते है कि मैहर में नवरात्र मेले के कारण ज्यादातर थानों में पुलिस बल की कमी है। इसलिए अभी उचित रूप से प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई है। फिर भी ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र होकर गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास कर रहे है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब ९ बजे के आसपास कुलदीप चौधरी अपने दोस्तों के साथ उचेहरा कस्बे से निकलने वाली बरूआ नदी में नहाने गया था। तीन दिन चल रही रिमझिम बारिश के कारण नदी का बहाव तेज था। लेकिन दोस्तों के साथ पुराने पुल पर बैठकर सभी नहा रहे थे। इसी दौरान पानी का बहाव और तेज हो गया और देखते ही देखते कुलदीप बहने लगा।
सर्च ऑपरेशन शुरू
बताया गया कि छोटी पुल से जैसे ही तेज पानी के बहाव से कुलदीप नीचे गिरा है फिर वह उपर नहीं आया है। गोताखोरों की मानें तो वह पत्थरों के बीच फंसा हुआ है। इसलिए लाश ऊपर नहीं आ रही है। सूचना के बाद उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। कहते है नदी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोर रेस्क्यू नहीं कर पा रहे है। नदी में कुलदीप के बहने की सूचना पर भारी संख्या में आसपास के लोग एकत्र है।
Published on:
29 Sept 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
