
Parcel Chor Gangs Arrested by RPF
सतना. रेल सुरक्षा बल ने ट्रेन के पार्सल यान से चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के चार सदस्य जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ में आए हैं। जबकि गिरोह सरगना किराए के घर से पकड़ा गया। इनके कब्जे से ट्रेन से चोरी किया हुआ एक बीड़ी का बण्डल भी बरामद किया गया है जिसकी वजन 30 किलो है।
आरपीएफ के अनुसार, गुरुवार को एएसआइ मुनीश्वर प्रसाद शुक्ला, सुनील सिंह बघेल, लोकेश पटेल, आरक्षक अजीत यादव, प्रमोद कुमार मिश्रा, राजीव मिश्रा व सीआइबी से एएसआइ मोहन लाल द्विवेदी अपराध की रोकथाम के लिए गस्त कर रहे थे। इस दौरान जैतवारा स्टेशन के पास से चार संदग्धि पकड़े गए। इनकी निशादेही पर एक व्यक्ति और मिला। सभी से पूछताछ में पार्सल यान में चोरी का खुलासा हुआ।
यह आरोपी पकड़े गए
आरपीएफ के अनुसार, आरोपी मुबारक अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी (41) निवासी ग्राम बरमसिया थाना देवधर झाररखंड, राज किशोर मेहतो पुत्र परीक्षित मेहतो (32) निवासी गुन्डा जिला सरायकेला खरसाबा झारखंड, मो. नेहाल पुत्र मो. कमाल (31) निवासी पुराना स्टेशन मिस्त्री पारा, कल्ला सेंट्रल आसनसोल जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, सोहराय हंसदा पुत्र छोटू हंसदा (32) निवासी वास्कोनगर आदित्यपुर सरायकेला खरसाबा झारखंड को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है।
किराए के घर में योजना
पूछताछ में चारों ने कि कुछ दिन पहले इन्होंने अपने परिचित फिरोज खान पुत्र नासिर खान (39) निवासी आसनसोलसे फोन पर बात की थी। फिरोज ने इन्हें बताया था कि वह सतना में किराए के मकान में और उसके साथ काम करना पड़ेगा। जिसकी कमाई का बराबर हिस्सा मिलेगा। पैसे का लालच होने पर सभी फिरोज का बताया काम करने को राजी हो गए।
ट्रेन में कर चुका वारदात
चारों आरोपियों का कहना है कि फिरोज ने उन्हें बताया था कि उसने जिस तरह 5- 6 माह पूर्व चित्रकूट एक्सप्रेस से रात के समय खुटहा स्टेशन के पास रेलवे के पार्सल से बंडलों को गिराया था उसी तरह चोरी करना है। इसके लिए फिरोज ने मीटिंग कर योजना तैयार की थी। इसी के अनुसार 30 मई को चारों जैतवारा स्टेशन के पास छिपकर रैकी करने गए थे। जबकि फिरोज सतना स्टेशन से जनता एक्सप्रेस के फ्रंट एसएलआर के बाजू में जनरल कोच में चढ़कर जाने वाला था। लेकिन इसके पहले ही चारों पकड़े गए।
सरगना को भी पकड़ा
पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही शुक्रवार को आरपीएफ टीम फिरोज के घर पर दबिश देने पहुंची। वहां फिरोज पकड़ा गया तो पूछताछ हुई। फिरोज ने बताया कि वह अपने साथियों को फोन कर रहा था। जब फोन नहीं उठा को संदेह होने पर वह जनता एक्सप्रेस में सवार नहीं हुआ और सीधे अपने कमरे पर चला अया। घर की तलासी लेने पर आरपीएफ को यहां से 30 किलो वजन का एक बण्डल मिला। इस बण्डल में बीड़ी भरी हुई थी। यह बण्डल चित्रकूट एक्सप्रेस से चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया है। दिसंबर में ट्रेन के एसएलआर में हुई चोरी और हाल ही में दर्ज अपराध में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। अब शनिवार को सभी रेल न्यायालय जबलपुर में पेश किए जाएंगे।

Published on:
31 May 2019 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
