
Police screws on wire thieves gang
सतना. बदेरा थाना इलाके में जुड़वानी से बहली गांव के बीच ११केवी की हाइटेंशन लाइन का तार काट कर चोरी करने वाला एक गिरोह फिर से पकड़ में आया है। इस बार बदेरा थाना पुलिस ने रामनगर थाना पुलिस की मदद से चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में तार, एक माल वाहक वाहन और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। कार्रवाही के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए।
पुलिस के अनुसार, 25 व 26 मई की दरम्यानी रात चोरों ने ग्राम जुड़वानी से ग्राम बहली तक 11 केवी की लाइन का 6.9 किमी तार काट कर चोरी कर लिया था। घटना के बाद कनिष्ठ अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मैहर पवन कुमार अहिरवार की रिपोर्ट पर थाना बदेरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 136,140 विधुत अधिनियम 2003 व आइपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
एसपी ने बनाई थी टीम
इस घटना का पता चलने पर एसपी रियाज इकबाल ने पुलिस टीम का गठन करते हुए एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस टीम थाना प्रभारी बदेरा राजेन्द्र पाठक के नेतृत्व में गठित की गई थी। पुलिस तफ्तीस कर रही थी कि इसी बीच 29 मई को एक मंहगी बाइक में घूमते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम मौदहा- जुड़वानी की ओर नजर आए। इन दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ करने दोनों ने खुद को पंकज मिश्रा व प्रवीण मिश्रा बताया। इन दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी का तार व घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कराए। इन्हीं आरोपियों ने रामनगर थाना क्षेत्र और जिला सीधी में भी घटना करना बताया है।
रिश्तेदार से मिली चोरी की बाइक
आरोपी पंकज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह मोटर साइकिल अपने रिश्तेदार दिवांश तिवारी पुत्र संजू तिवारी निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर से लेकर आया था। बाइक के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह गाड़ी 23 अक्टूबर 2017 को अनुराग मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी हनुमान नगर नई बस्ती जिला सतना ने खरीदी थी। अनुराग मिश्रा से संपर्क करने पर पता चला कि 29 मार्च 2019 को सतना से उसकी बाइक चोरी चली गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना कोलगवां में दर्ज कराई गई है।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने तार चोरी के मामले में आरोपी पंकज मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा (31) निवासी ग्राम मझगवां थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, प्रवीण मिश्रा पुत्र रामबहोरी मिश्रा (19) निवासी ग्राम खरमसेड़ा थाना अमरपाटन जिला सतना को गिरफ्तार कर कार्रवाही की है। इस गिरोह का भी तार चोरी का वहीं तरीका है जो रामपुर बाघेलान में पकड़े गए चोरों का था। यह आरोपी भी चालू लाइन में रस्सा फंसाकर तार काट लेते थे। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब एक लाख रुपए कीमत का तार, एक माल वाहक वाहन व एक मोटर साइकिल जब्त की है।
दो थानों की पुलिस की सफलता
तार चोरों के इस गिरोह का पर्दाफास करने में बदेरा थाना प्रभारी एसआइ राजेन्द्र पाठक, एएसआइ राजकुमार मिश्रा, आरक्षक मोहित, रामनगर थाना प्रभारी एसआइ सतीश मिश्रा, आरक्षक शंभू राय को सफलता मिली है। एसपी रियाज इकबाल ने इस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
Published on:
31 May 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
