3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से मंदिर की छत में जा गिरी महिला, चार की मौत

मैहर क्षेत्र में ओईला गांव के पास हादसा, गाड़ी छोड़ भाग निकले कार सवार

2 min read
Google source verification
Woman collapsed from the car to the roof of the temple, Death of four

Woman collapsed from the car to the roof of the temple, Death of four

सतना. मैहर थाना क्षेत्र के ओईला गांव में शुक्रवार की सुबह करीब ८ बजे कार- बाइक की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइ सवार महिला सड़क किनारे बने मंदर की छत पर जा गिरी। जबकि बाइक सवार मामा- भांजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक बालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थनीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घायलों को सिविल अस्पताल मैहर में दाखिल कराया। जहां से महिला समेत बालक को पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया और बालक की रीवा में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मैहर से सतना की ओर जा रही कार यूपी 95 के 6366 की टक्कर से मोटर साइकिल सवार आसी मश्रिा पुत्री गोकरण प्रसाद मिश्रा (4) निवासी उमरी पन्ना नाका सतना व दिलीप तिवारी पुत्र रामानुज तिवारी (35) निवासी पाठा टोला असोड़ थाना इंदवार जिला उमरिया की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार हेमा मिश्रा पत्नी गोकरण प्रसाद मिश्रा (30) की रीवा के रास्ते में और अरमान तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी (12) की रीवा स्थित जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई।

चश्मीद दंग रह गए

पुलिस का कहना है कि जब घटना हुई तो देखने वाले दंग रह गए। कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार महिला मंदिर की छत में जा गिरी। जब तक मदद पहुंची वह अचेत हो चुकी थी। इधर, कार सवार भी उतर कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी वाहन को जब्त करते हुए फरियादी रमाकांत पाण्डेय पुत्र राम प्यारे निवासी मुंगवानी उमरिया की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ आइपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत अपराध कायम कर लिया है।

मायके जा रही थी हेमा

पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दिलीप सतना के टिकुरिया टोला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने बेटे के साथ आया था। यहां से वह अपनी बहन हेमा और भांजी आसी को लेकर मोटर साइकिल से उमरिया की ओर जा रहा था। इस हादसे में दो परिवार बिखेर दिए हैं। एक ओर पिता पुत्र की मौत हो गई। तो दूसरी ओर मां बेटी ने दम तोड़ दिया।