16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हरित प्रदेश: प्रिज्म सीमेंट कैम्पस में हुआ पौधरोपण, देखें इन तस्वीरों में

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

4 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

Aug 04, 2018

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

patrika harit pradesh campaign in prism cement satna

सतना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रिज्म सीमेंट कम्पनी मनकहरी में 200 पौधे लगाए गए। कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पत्रिका की यह पहले सराहनीय है। सब लोगों को इस अभियान में शामिल हो कर पौधे लगाना चाहिए। शनिवार की दोपहर प्रिज्म सीमेंट कैंपस में स्कूली बच्चों एवं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।