
विधानसभा चुनाव: कार्रवाई करने वाले थाने को शाबाशी तो पिछले थाने से होगा जवाब तलब
सतना। चुनाव आयोग ने इस बार यह व्यवस्था दी है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अगर किसी जिले में किसी वाहन को पकड़ा जाता है तो इस बार उस जिले को तो शाबाशी मिलेगी। लेकिन जिन जिलों से होकर यह वाहन आया है उन जिलों से सवाल जवाब होगा। कमोवेश यही फार्मूला कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी लागू किया है। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान अगर किसी थाना क्षेत्र में कोई वाहन आचार संहिता के उल्लंघन में पकड़ा जाता है तो संबंधित थाने की तो सराहना होगी ही साथ ही पिछले जिन थाना क्षेत्रों से होकर यह वाहन गुजरा है उनसे सवाल जवाब किया जाएगा।
चुनाव को लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों को सेंसटाइज करने के लिये बुलाई गई बैठक में यह बात सामने आई कि भारत निर्वाचन आयोग इस बार आचार संहिता उल्लंघन को लेकर काफी सख्त है। उसने स्पष्ट किया है कि धरपकड़ की कार्रवाई में इस बार आयोग संबंधित जिले तक सीमित नहीं रहेगा। वह इन कार्रवाईयों के मामले में पीछे तक जाएगा। लिहाजा जहां धरपकड़ हुई है और यह मामला अगर अन्य जिलों से होते हुए यहां तक पहुंचा है तो यह भी आयोग देखेगा कि क्या पिछले जिलों में जानबूझ कर तो उसे छोड़ा नहीं गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा फिर इस स्थिति के मद्देनजर सतना के सभी थानों में इसी प्रभाव को लागू किया जाएगा।
बार्डर के थाना प्रभारियों पर हुए नाराज
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाया कि बार्डर के थाना क्षेत्रों में कार्रवाइयां कम है। तब पुलिस अधीक्षक ने बार्डर से जुड़े सभी थानों के थाना प्रभारियों और एसडीओपी को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में कार्रवाई बढ़ाएं। इस दौरान बार्डर के नाकों पर जब चर्चा प्रारंभ हुई तो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाकों से इतर भी कई स्थानों से लोग अंदर प्रवेश कर जाते हैं। यह सुन एसपी ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह देखना भी तो आप ही लोगों का काम है। कोई दूसरा करने थोड़ी आएगा। सभी बार्डर के थाने इस इसे समझ लें और इस तरह के सभी चोर रास्तों पर पैनी निगाहें बनाएं।
मझगवां और रघुराजनगर ग्रामीण के एसडीएम पर नाराजगी
चित्रकूट और रैगांव विधानसभा के प्रजेंटेशन काफी तथ्यात्मक नहीं रहा। मझगवां एसडीएम ने यह बताया था कि कुछ मतदान केन्द्रों में बिजली नहीं है लिहाजा वहां तार खींच कर विद्युत व्यवस्था करनी होगी। लेकिन यह नहीं बता सके कि ऐसे कितने और कौन से केन्द्र है। इस पर कलेक्टर ने काफी नाराजगी जाहिर की। रैगांव विधानसभा का भी प्रस्तुतिकरण बेहतर नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की।
5 फीसदी मतदान बढ़ा तो 51 हजार रुपये का पुरस्कार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक और निर्णय लिया है जिससे विधानसभाओं में स्वीप गतिविधियों में इजाफा देखने को मिलेगा। तय किया गया है कि जिस भी विधानसभा में पिछले चुनाव से 5 फीसदी वोटर टर्न आउट बढ़ेगा उस टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके बाद अब सभी विधानसभाओं में वोटर टर्न आउट बढ़ाने को लेकर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।
Published on:
25 Sept 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
