31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: यहां मरने के बाद भी नहीं मिलता सुकून, आसमान के नीचे पर्दा लगाकर होता है पोस्टमार्टम

मानवता को शर्मसार करने देने वाले ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं.....

2 min read
Google source verification

सतना

image

Astha Awasthi

Sep 19, 2021

photo6210522603098058756.jpg

Post-mortem

सतना। प्रदेश में एक ऐसा सिविल अस्पताल है जहां खुले आसमान के नीचे पर्दा लगाकर पोस्टमार्टम किया जाता है। चाहे बारिश का महीना हो या गर्मी का। हम बात कर रहे हैं सिविल अस्पताल मैहर की। यहां मरने के बाद भी लोगों को सुकून नहीं मिलता। मर्चुरी में बारिश का पानी भरने की वजह से शवों का पोस्टमार्टम खुले आसमान तले पर्दा लगाकर किया जाता है। मानवता को शर्मसार करने देने वाले ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन अफसर तो दूर जनप्रतिनिधियों के भी कान में भी जूं नहीं रेंग रही।

दरअसल, सिविल अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा है। ठेका कंपनी के बेतरतीब काम से नालियां चोक हो गई हैं। उनमें मिट्टी भर गई है। मर्चुरी का भवन ढाल में होने के कारण जरा भी बारिश होने पर पानी अंदर भर जाता है। पानी भरने के बाद चिकित्सकों द्वारा कमरे के अंदर पोस्टमार्टम कर पाना संभव नहीं हो पाता है। चिकित्सकों द्वारा मजबूरी में खुले आसमान के नीचे पोस्टमार्टम किया जाता है।

शर्मसार कर देने वाली तस्वीर, वीडियो होते हैं वायरल

सिविल अस्पताल मैहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। परिजनों द्वारा बेबसी भी बयां की जाती है। जिले के अफसरों सहित जनप्रतिनिधियों को भी मामले की जानकारी है। लेकिन, सभी चुप्पी साधे बैठे हैं। बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था, पोस्टमार्टम की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है।

घंटों करना पड़ता है इंतजार

मर्चुरी में अव्यवस्था के चलते सिविल अस्पताल के चिकित्सक भी पोस्टमार्टम करने से बचते हैं। चिकित्सक तैयार हुए और बारिश होने लगी तो शव को बाहर लाना पड़ता है। ऐसे में पोस्टमार्टम कराने परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सिविल अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना का पत्रिका ने सबसे पहले १० अगस्त के अंक में खुलासा किया था।

हाल ही में 17 सितंबर को नरौरा निवासी मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। मर्चुरी के अंदर पानी भरा होने के कारण चिकित्सकों ने खुले आसमान के नीचे ही पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली, लेकिन इसके पहले लोगों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्थानीय लोग विरोध में उतर आए और अंदर पीएम करने पर अड़ गए। प्रशासन को मजबूरी में मर्चुरी के अंदर ही पोस्टमार्टम कराना पड़ा।