19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस से जीपीएस वाले वाहन में लाए जाएंगे डाक मतपत्र

23 मई की सुबह 7 बजे तक पोस्ट आफिस में आने वाले डाक मतपत्र की होगी गिनती

2 min read
Google source verification
Postal ballot papers from GPS vehicle will be brought to the counting

Postal ballot papers from GPS vehicle will be brought to the counting

सतना. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिहं ने बताया कि मतगणना के दिन पोस्ट आफिस में सुबह 7 बजे तक जो भी डाक मतपत्र उपलब्ध होंगे उन्हें मतगणना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 7 बजे पोस्ट आफिस से मतगणना स्थल तक डाक मतपत्रों को लाया जाएगा। ये डाक मतपत्र जीपीएस लगे वाहन से सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच लाए जाएंगे। इसी तरह से जिला कोषालय में रखे बाक्स से डाक मतपत्रों को सख्त सुरक्षा घेरे में मतगणना केन्द्र तक लाया जाएगा।
प्रात: 8 बजे तक मतगणना स्थल पर प्राप्त सभी डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस को गणना में लेकर गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनट पश्चात कंट्रोल यूनिट के मतों की गिनती प्रारंभ होगी।

5 वीवीपैट की गिनती अंत में

प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच वीवीपीएटी की स्लिप की गणना की जाएगी। लाटरी द्वारा चयनित रेण्डम पद्धति से यह गणना ईवीएम गणना के बाद में अंत में की जायेगी। इसके लिए कैस काउंटर की तरह पृथक से कम्पार्टमेंट स्थापित कर टेबल निर्धारित की गई है। डाक मतपत्रों की गणना समाप्त न होने पर भी ईवीएम की गणना जारी रखी जाएगी। कन्ट्रोल यूनिट के अनंतिम राउण्ड की गणना पूर्ण हो जाने के पश्चात वीवीपीएटी के पेपर स्लिप की गणना प्रारंभ की जायेगी ।
हर राउण्ड का परिणाम होगा घोषित
हर राउण्ड का निर्वाचन परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा एनाउंस किया जायेगा एवं ब्लैक बोर्ड पर विधानसभावार कक्ष में एवं मुख्य मंच के पास रहेगा, उन पर परिणाम प्रदर्शित किया जायेगा।

डाक मतपत्रों की गिनती के लिए अलग अधिकारी

डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा एक गणना पर्यवेक्षक व दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। कन्ट्रोल यूनिट की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक 7 टेबल के बीच एक-एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त हैं। प्रत्येक गणना कक्ष में 7 टेबल के बीच एक-एक अतिरिक्त गणना स्टाफ नियुक्त रहेगा जो प्रेक्षक द्वारा रेण्डम से चिन्हित दो कन्ट्रोल यूनिट का परीक्षण करेगा एवं रिपोर्ट ऑब्जर्वर को देगा।
गणना एजेंट को फोटोकॉपी में मिलेगा परिणाम
प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में गणना अभिकर्ताओं के निर्वाचन परिणाम प्रारूप 17 ग के भाग दो की छायाप्रति देने के लिऐ फोटोकॉपी मशीन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक राउण्ड के परिणाम गणना एजेण्टों को उपलब्ध कराने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक गणना कक्ष में राउण्डवार परिणाम प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड लगाए गए हैं।