27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना जिले में यह रहा ग्राम पंचायत वार सरपंचों का आरक्षण

692 सरपंच और 11665 पंच पदों के लिए आरक्षण पूरा बिना विवाद के पूरी हुई प्रक्रिया, गहमागहमी का रहा माहौल

5 min read
Google source verification
Reservation of Gram Panchayat wise sarpanches in Satna district

Reservation of Gram Panchayat wise sarpanches in Satna district

सतना. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले में सोमवार को सरपंच और पंच पदों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई। जनपद मुख्यालयों पर जनपदों के सभागार में जिले की 692 पंचायतों में इतने ही सरपंच व 11665 पंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई। जिले में कहीं भी आरक्षण प्रक्रिया को लेकर विवाद की स्थिति नहीं बनी और शांति पूर्वक आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई। पंच पदों के लिये रात 11 बजे तक आरक्षण प्रक्रिया जारी रही। सरपंच पदों का आरक्षण ज्यादातर 3 बजे तक पूरा हो गया था।
उचेहरा में यूं रहा सरपंचों का आरक्षण
जनपद पंचायत उचेहरा 70 पंचायतों में सरपंच पदों के लिये आरक्षण के बाद जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार अनारक्षित पंचायतों में आलमपुर, जाखी, मानिकपुर, भर्री, बिहटा, पिपरीकला, मतरी पतौरा, लगरगवां, सहिजना उबारी, बडख़ुरा, पोड़ी गरादा, करही खुर्द, रगला, पथरहटा शामिल है। अनारक्षित महिला में देवगुना, सेमरी, पथरौधा, खैरी, कुलगढ़ी, नंदहा, पतौरा, पिथौराबाद, धनेह, भरहुत, गुढ़ुआ और कोरवारा शामिल है। ओबीसी आरक्षित पंचायतों में पिपरिया, तुषगवां, अमदरी, गोबरांव खुर्द, तिघरा, भटनवारा, बाबूपुर, नरहटी और रमपुरवा शामिल हैं। ओबीसी महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में पुरैना, अटरा, पिपरोखर, जिगनहट, भरहटा, खूझा, कुंदहरीकला, लोहरौरा, करहीकला शामिल हैं। एसटी आरक्षित पंचायतों में गढौत, तिघरापाठा, श्यामनगर, वीरपुर, अकहा, सेमरी दुबे और इचौल शामिल है। एसटी महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में पहाड़ी, पटिहट, विचवा, सखौंहा खुर्द, महाराजपुर, पोड़ी, गोबरांव कला और उरदना शामिल है। एससी के लिए आरक्षित पंचायतों में रामपुर पाठा, बदरहा, देवार, बांधी मौहार, बडख़ेरा शामिल है। एससी महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में परसमनिया, गुढ़ा, कुल्हरियाखुर्द, लालपुर, इटहाखोखर्रा, गड़ौली शामिल हैं।

नागौद में 20 पंचायतें अनारक्षित

जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायतों के लिये सरपंच और पंच पदों के लिये आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम दिव्यांक सिंह ने पूरी कराई। सरपंच पद के लिये अनारक्षित पंचायतों में दुर्गापुर, भाजीखेरा, नोनगरा, भैहाई, उसरार, बेलगहना, मझगवां, कतकोनकला, रजरवारा, छींदा, सितपुरा, हड़हा, मढ़ीकला, माड़ाटोला, रुनेही, अमकुई, उमरिहा, झिंगोदर, चुनहा और सुरदहा खुर्द हैं। अनारक्षित महिला के लिये देवरी, खैरा, कचनार, उमरहट, बचवई, मौहारी, रेरुआकला, रेरुआखुर्द, कचलोहा, उरदान, सेमरवारा, बाबूपुर, इटमाउबारी, अतरौरा, रीछुल, दतुनहा, पांसी, बमुरहिया, जादवपुर कोठार और रहिकवारा शामिल है। ओबीसी मुक्त के लिये बिलौंधा, पनगरा, मझियारी, अकौनासाठिया, हिलौंधा, मझगवांखुर्द, इटौराकला, उमरी वृज., दुरेहा, कोनी और कोटा शामिल है। ओबीसी महिला के लिये मड़ई, पिपरी, रौड़, खम्हरिया खुर्द, धौरहरा, ङ्क्षगजारा, उजनेही, नौनिया, डुड़हा, कलावल, सिजहटी और सुरदहाकला शामिल हैं। अनुसूचित जाति मुक्त के जो पंचायतें आरक्षित की गई हैं उनमें महतैन, सिंहपुर, अमिलिया, बसुधा, खखरौंधा, मुगहर, बारापत्थर, गंगवरिया, हरदुआकला और सेमरी शामिल है। अनुसूचित जाति महिला के लिये कल्पा, द्वारीखुर्द, बंडी, कोटा-1, बेला, नवस्ता, डाम्हा, पतवारा, पवइया, शहपुर और कपुरी शामिल है। अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिये इटमा, खमरेही, जसो और कोडऱ शामिल है। अनुसूचित जनजाति महिला के लिये शिवराजपुर, आमा, लालपुर, चंदकुइयां और रमपुरा पंचायत को आरक्षित किया गया है।
अमरपाटन जनपद में यह रही स्थिति
अमरपाटन जनपद में सरपंच और पंच पदों के लिये आरक्षण की कार्यवाही एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने पूरी कराई। सरपंच पद के लिये अनारक्षित पंचायतों में आमिन, ऐरा, ककरा, खरमसेड़ा, खुटहा, घुइसा, चोरखड़ी, डिठौरा, डोमा, ताला, दिनापुर, धोबहट, पगरा, बिगौड़ी, मगराज, मढ़ा, ललितपुर-2 और सन्नेही बड़ा शामिल है। अनारक्षित महिला के लिये जिन पंचायतों को आरक्षित किया गया है उनमें ककलपुर, कोतर, खुजुरीसुखनंदन, झिरियाकोपरिहान, देऊ, देवरी जगदीशपुर, पठरा, पपरा, पाल, पोड़ीकला, भदवा, मढ़ी अजमाइन, मौहरिया लालन, रामगढ़, रुहिया और सुआ पंचायत शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिये जो पंचायत आरक्षित हुई हैं उनमें करही लामी, भीषमपुर, अमझर, उमरी शिवराजी, नौगवां, मढ़ी वीरदत्त, सेमरिया, जमुना और मौहारी कटरा शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग महिला के लिये जिन पंचायतों को आरक्षित किया गया है उनमें पैपखरा, बिछियाखुर्द, केमार, परसवाही, बिधुईखुर्द, बेला, सिलपरी, बर्रेहबड़ा, त्यौंधरा नं. 2 और कोरिगवां शामिल हैं। अनुसूचित जनजाति महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में अहिरगांव, ओबरा, कठहा, कुम्हारी, परसिया और मौहट शामिल हैं। अनुसूचित जन जाति मुक्त के लिये गोरा, झिन्ना, भडऱा, महुडऱ और मुकुन्दपुर शामिल हैं। अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में आनंदगढ़, इटमा खजुरी, बछरा, मझगवां और सरबका शामिल हैं। अनुसूचित जाति मुक्त के लिये इटमा कोठार, त्यौंधरी, धौरहरा, रैकवार और लालपुर शामिल हैं।

सोहावल जनपद में सरपंचों का यह रहा आरक्षण

सोहालव जनपद पंचायत में सरपंच और पंच पदों के लिये आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने पूरी कराई। सरपंच पद के लिये आरक्षण प्रक्रिया के बाद जो स्थिति बनी उनमें अनारक्षित पंचायतों में सेमरिया, पैकौरी, रायपुर, उजरौंधा, मसनहा, मुड़हाकला, नकटी, नदना, मेदनीपुर, बठियाकला, सगमा, कोठरा, पतौड़ा, जमोड़ी, माधवगढ़, बाबूपुर, कंचनपुर और हडख़ार शामिल है। अनारक्षित महिला में खनगढ़, भंवर, खड़ौरा, कल्हारी, पवैया, पोड़ी, पुरवा, कुशियरा, अहिरगांव, करही कोठार, मझगवां, सौहौला, लालपुर, बारीकला, फुटौंधा, सिजहटा और रनेही शामिल हैं। सरपंच पद के लिये पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिये आरक्षित पंचायतों में धौरहरा, नचनौरा, सोहावल, पासी, सोहास, नीमी वृत्त, फुटौंधी, मटेहना, बेला, बेलहटा और डांडीटोला शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित पंचायतों में पडऱौत, सेमरीकला, नारायणपुर, रैगांव, शिवपुर, बम्हरौला, मदनी, रामपुर चौरासी, कैमा उन्मूलन, डगडीहा, सकरिया, बिरहुली शामिल हैं। अनुसूचित जाति मुक्त के लिये आरक्षित पंचायतों में करसरा, टीकर, बांधी, बरहना, डिलौरा, डिलौरी, गुलुआ, नयागांव, हाटी, कुआ, मांद, उदयसागर शामिल है। अजा महिला के लिये जिन पंचायतों को आरक्षित किया गया है उनमें गोरइया, दिदौंध, मौहार, इटमा, नैना कोठी, मनकहरी, भैंसवार, हटिया, कुडिय़ा, बचवई, भरजुनाकला, नैना सगमनिया और खम्हरिया तिवरियान शामिल हैं। अनुसूचित जन जाति मुक्त के लिये आरक्षित पंचायतों में चोरबरी, झाली, बराकला, भरजुना खुर्द और रामस्थान शामिल हैं। अनुसूचित जन जाति महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में भुमकहर, खम्हरिया, बारीखुर्द, रगौली, पोईंधाकला शामिल हैं।
रामनगर में 10 सरपंच पद अनारक्षित
रामनगर जनपद पंचायत में सरपंच पद के लिए अनारक्षित पंचायतों में गैलहरी, बाबूपुर, बूढ़ाबाउर, जिगना, पुरैना, मसमासी, गिधैला, गोविंदपुर, मर्यादपुर और बड़वार शामिल है। अनारक्षित महिला में सरिया, कैथहा, बड़ाइटमा, नादो, खोडऱी, खारा, मनकीसर, अरगट, भमरहा और पद्मी शामिल हैं। ओबीसी मुक्त में पैपखरा, देरामोलहाई, मनकहरी, गंजास, जोवा, मझटोलवा और कर्रा शामिल हैं। ओबीसी महिला में झिन्ना, नौगाव नं. 4, सोनाड़ी, छिरहाई, देवरी, चंदवार, न्यूगंगासागर शामिल हैं। एससी मुक्त पंचायतों में दधीच टोला, देवदहा, मुर्टिहाई शामिल हैं। एससी महिला में गुलवार गुजारा, सगौनी, न्यू देवराजनगर, सोहौला पंचायतें शामिल हैं। एसटी मुक्त पंचायतों में गोरसरी, हिनौती, नारायणपुर, हरदुआ, जट्ठहाटोला, न्यू मिरगौती शामिल हैं। एसटी महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में सुलखमा, टेगना, देवरीकला, कुंदरीकला, जुड़वानी, बेलहाई और हर्रई शामिल हैं।

मझगवां की यह रही स्थिति
मझगवां जनपद पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया को एसडीएम एचके धुर्वे ने पूरी कराया। आरक्षण के बाद जो स्थिति पंचायतों में बनी है उसमें अनारक्षित मुक्त पंचायतों में भियामऊ, कन्दर, पाथर कछार, कौहारी, ब्रह्मीपुर, सांड़ा, झरी नकैला, पालदेव, कारीगोही, बेरहना बांधी, खांच, नयागांव, पटनाकला, बेरहना, करौंदीकला, बिटमा शामिल है। अनारक्षित महिला के लिये जिन पंचायतों को आरक्षित किया गया है उनमें चुवा, रानीपुर, गोपालपुर, बरौंधा, सेजवार, टेढ़ी पतवनिया, महतैन, भठवा, मझगवां, लालपुर पटिहर, चितहरा, झखौरा, झरी जैतवारा, मेहुती, सुजावल खुर्द और प्रतापपुर पंचायत शामिल है। अजा महिला के लिए आरक्षित पंचायतों में खोही, पुतरीचुवा, मझगवां झरी, पगार खुर्द, बड़ेराकला, तिघरा, झोंटा, रिमारी, गोडग़वां शामिल हैं। अजा मुक्त पंचायतों में लालपुर पडऱी, नकैला, खरहा, पटनाखुर्द, बांका, सेलौरा, गलबल, तेलनी, हरदुआ शामिल हैं। अजजा मुक्त पंचायतों में जवारिन, शाहपुर, पड़मनिया जागीर, हिरौंदी, कैलाशपुर, खोढऱी, खुटहा, हरिहरपुर, हरदी, बदकन पंचायत शामिल हैं। अजजा महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में मलगौसा, देवलहा, पिण्डरा, तुर्रा, पछीत, डोमहाई, बडख़ेरा, मचखड़ा, पचलीकला, शुकवाह, जमुआनी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग मुक्त पंचायतों में अर्जुनपुर, केल्हौरा, भरगवां, गुझवा, अमिरती, देवरा, चंदई, किटहा, पगारकला, कलबलिया, पड़ुहार, हलावन शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आरक्षित पंचायतों में नरदहा, पडऱी, सिंंहपुर, बीरपुर, अमिलिया, बांधी, बरा, बम्हौरी, मरवा, पिपरीटोला, खड़ौरा, बरौं पंचायत शामिल है।

मैहर में सरपंच आरक्षण रुका

मैहर जनपद पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने पूरी कराई। लेकिन सरपंच पद के लिये एक पंचायत में आरक्षण को लेकर विधिक प्रक्रिया बनने से चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया है। इस कारण से मैहर जनपद में सरपंच पद का आरक्षण जारी नहीं किया गया है।

रामपुर बाघेलान
रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत में सरपंच और पंच पदों की आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम संस्कृति शर्मा ने पूरी कराई। आरक्षण प्रक्रिया के बाद जो स्थिति सामने आई है उसमें अनारक्षित पंचायतों में अबेर, बेला, छिबौरा, चोरहटा, चूंद खुर्द, देवरा, डुड़हा, गढ़वाखुर्द, गोरैया, गुड़ुहुरू, हिनौती, इटमा नदी तीर, खेरिया, खोखम, मढ़ी, महुरछकला, सज्जनपुर, सतरी, सोनौरा, तपा और तिहाई शामिल हैं। अनारक्षित महिला के लिये घोरकाट, खरवाही, खाम्हा, झंड, बठिया, बकिया बैलो, बीरनई, बरदाडीह, बांधा, कर्पवाह कोठार, करहीकला, मरौहा, रिछहरी, शिवपुरवा, सगौनी, चकदही, चकेरा, अंधरवार, अतरहार, गजिगवां,गोहारी, गोलहटा शामिल है। एससी महिला के लिये देवरा नं2, घुंघचिहाई, जनार्दनपुर, कूंद, लौलाछ, मलगांव, बगहाई और बढ़ौरा शामिल है। एससी मुक्त में बिहरा नं. 2, जमुना, करमऊ, लखहा, रजरवार, रामनगर, सेल्हना, टिकुरी शामिल हैं। एसटी महिला में थथौरा, खगौरा, बकिया तिवरियान, बीड़ा, चोरमारी, कंदवा, लखनवाह और मझियार शामिल है। एसडी मुक्त में बैरिहा, खारी, खुखड़ा कोठार, महिदलकला, मोहनिया, सिधौली शामिल है। ओबीसी में अकौना, असरार, बरती, बिहरा न. 1, चितगढ़, डेंगरहट, देवमऊदलदल, गाड़ा, गाजन, इटमा, इटौर, खम्हरिया, खटखरी, कोनिया कोठार, कृष्णगढ़, मनकहरी, मतहा, नरसिंहपुर, नेमुआ, पडख़ुरी, पटनाखुर्द, रघुनाथपुर, सरया और सिजहटा शामिल है।