15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण हादसा: मैहर मां शारदा के दर्शन कर चित्रकूट लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 6 घायल

चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

2 min read
Google source verification
Road accident satna : three dead due to overturned tractor trolley

Road accident satna : three dead due to overturned tractor trolley

सतना/ मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर ( Maihar ) मां शारदा धाम ( Maihar Maa Sharda Dham ) से दर्शन कर उत्तरप्रदेश के कर्वी चित्रकूट ( Chitrakoot ) लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भीषण हादसे ( big accident ) का शिकार हो गई। इस हादसे में जहां तीन भक्तों की मौत हो ( three died in satna ) गई है। वहीं आधा दर्जन गंभीर घायलों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे नयागांव थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी को उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

ये भी पढ़ें: MP पुलिस के गजब ASI: नशे में टल्ली होकर अस्पताल में किया हंगामा, आए थे 302 के कैदी का इलाज कराने

हादसे के समय ट्रॉली में करीब 20 से ज्यादा भक्त सवार थे। आनन-फानन में थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल चित्रकूट में घायलों को दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है। नयागांव पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कहीं हत्या तो नहीं! पूर्व विधायक के खेत के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, अभी तक नहीं हो पाई शव की शिनाख्त

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के ममसी गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मैहर से अलसुबह रवाना होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर नयागांव थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर चारों खाने चित हो। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पूरे सड़क में भक्त लहुलुहान हालत में जहां तहां पड़े रहे। कुछ देर बाद अन्य वाहन पहुंचे तो हादसा देखकर सबके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का सतना कनेक्शन, जेल से छूटते ही पाक के आकाओं के संपर्क में आ गया था बलराम

वहीं से राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना देकर चित्रकूट अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया। तुंरत घायलों को एंबुलेश और निजी वाहनों से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अन्य आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।