10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS Meeting Updates संघ का पश्चिम बंगाल पर फोकस, किए अनेक अहम बदलाव

भैयाजी जोशी विहिप के संपर्क अधिकारी बनाए गए पाल को बनाया क्षेत्र प्रचारक  

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Jul 13, 2021

RSS Chitrakoot Meeting Rashtriya Swayamsevak Sangh Chitrakoot Meeting

RSS Chitrakoot Meeting Rashtriya Swayamsevak Sangh Chitrakoot Meeting

सतना। चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक में कई संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। भैयाजी जोशी विश्व हिंदू परिषद के संपर्क अधिकारी बनाए गए हैं। जबकि डॉ कृष्ण गोपाल विद्या भारती के संपर्क अधिकारी होंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी बदलाव करते हुए रमापदो पाल को बंगाल और ओडिशा का क्षेत्र प्रचारक बनाया गया है।

छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम

संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत की मौजूदगी में चित्रकूट में चल रही चिंतन बैठक में संघ की भावी योजनाओं पर गहन मंथन जारी है। इसके साथ ही नए दायित्व के बारे में भी निर्णय हुए हैं। संघ में क्षेत्र और प्रांत प्रचारक के दायित्व में बदलाव प्रतिनिधि सभा की बैठक में किया जाता है। बंगाल के विधानसभा चुनाव के कारण निर्णय नहीं हो पाया था।

Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला

अब क्षेत्र व प्रांत प्रचारकों की बैठक में नए दायित्व तय किए गए हैं। रमापदो पाल को क्षेत्र प्रचारक बनाए जाने के साथ दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक रहे जलधर महतो को सह क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है। वहीं, इससे पहले बंगाल के क्षेत्र प्रचारक रहे प्रदीप जोशी अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाए गए हैं। उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा।

मुनादी फॉल में डूब गए दो किशोर, कुंड में चल रही तलाशी

बैठक में संघ ने कार्य की दृष्टि से पश्चिम बंगाल को तीन प्रांतों में विभाजित कर दिया है। दक्षिण बंगाल, जिसका मुख्यालय कोलकाता, मध्य बंगाल जिसका मुख्यालय वर्धमान और उत्तर बंगाल जिसका मुख्यालय सिलीगुड़ी है। दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक जलधर महतो को सह क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है। सह प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट को दक्षिण बंगाल का प्रांत प्रचारक बनाया गया।