29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली-पानी को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

- निकाली चिमनी यात्रा, जताया विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
satna - BJP

satna - BJP

सतना. बिजली-पानी को लेकर भाजपा ने बुधवार को हल्ला बोला और प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। इस दौरान अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर सीधे हमला बोला गया। विरोध जताने के लिए भाजपा नेताओं ने जयस्तंभ चौक से चिमनी रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्ग व चौराहों से होते हुए पन्नी लाल चौक पहुंची। जहां सभा के साथ समाप्त हुई। इस दौरान जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, महापौर ममता पांडेय, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि कमलनाथ सरकार से जनता परेशान हो गई है। जिस तरह से बिजली कटौती की जा रही है, उसे देख कर लगता है कि सरकार आम जनता से बदला ले रही है। प्रदेश सरकार के पास विकास को लेकर कोई नीति तक नहीं है। केवल पार्टी का खजाना भरने के लिए ट्रांसफर को कारोबार बना लिया गया है। जो सरकार बनने के दूसरे दिन से लगातार जारी है। इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। बिजली कटौती कैसे नियंत्रित की जाए, सरकार के पास कोई भी योजना नहीं है। वहीं पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी ने कहा कि बिजली कटौती का दोष कर्मचारियों पर मढ़कर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया जा रहा। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से निकम्मी सरकार साबित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान निगम अध्यक्ष अनिल जैसवाल, प्रहलाद कुशवाहा, कामता पांडेय, श्यामू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।