सतना

satna: कलेक्टर ने जिले के सभी जेएसओ का एक सप्ताह का वेतन काटा

सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को शो-कॉज

2 min read
May 30, 2023
satna: Collector cut one week's salary of all JSOs in the district

सतना। बेपटरी हुई खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में लगातार सुधार के निर्देश के बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने से आजिज आए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस बार समय सीमा बैठक के दौरान सभी जेएसओ (कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी) का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया। कहा जान बूझ कर खाद्यान्न वितरण नहीं कराना चाहते हो। इसलिये फीडिंग का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। साथ ही इस मामले में जिला कोषालय अधिकारी को भी ताकीद किया है कि वेतन काटने के बाद इसकी जानकारी उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर ने सभी जेेएसओ से कहा कि अभी अप्रैल माह का खाद्यान्न बांटा जा रहा है। आप लोगों के रहने और न रहने से कोई अंतर नहीं है। यही रवैया आगे रहा तो फिर नहीं रहोगे। उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि गड़बड़ी और लापरवाही करने वाली डिफाल्टर राशन दुकानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर मुझे सूचित करें। इस दौरान जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े सहित सभी एसडीएम और जिला विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

डीएसओ पर भड़के

ये भी पढ़ें

satna: हेरिटेज होटल की आड़ में 25 लाख में दे दिया 31 करोड़ का माधवगढ़ किला

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान खाद्य की सर्वाधिक 1215 शिकायतें मिलने पर डीएसओ से जवाब तलब किया। इस दौरान डीएसओ मोबाइल में कुछ देख रहे थे। कलेक्टर ने इस पर डीएसओ का नाम लेते हुए दोबारा पुकारा और कहा कि कुछ सुना भी है या नहीं। अचकचाए डीएसओ ने जवाब दिया नहीं सुना। यह सुन कलेक्टर भड़क गए। कहा, यहां तफरी करने आते हो? बेड लगा कर दे दें? इसके बाद एक आदेश के पालन की जानकारी एएफओ से ली और कहा कि ज्वाइन कर लिया या नहीं। जिस पर बताया गया कि आदेश नहीं मिला। इस पर डीएसओ से जवाब तलब किया। शुक्रवार को हस्ताक्षरित आदेश सोमवार तक नहीं मिलने पर कलेक्टर ने फटकार लगाई और कहा कि एक ही कार्यालय में बैठने के बाद भी यह हाल बना रखा है। काम गंभीरता से करने की आदत डालो।

मौसम नौकरी पर भी खराब हो सकता है

कलेक्टर न एसई एमपीईबी से कहा कि आपकी 224 शिकायतें हैं।शिकायतें ठीक से कम नहीं हो रही हैं। इस पर एसई ने कहा कि मौसम की खराबी की वजह से शिकायतें इस वक्त ज्यादा है। तब कलेक्टर ने कहा कि मौसम आपकी नौकरी पर भी खराब हो सकता है।

आधे ट्यूबवेल क्रियाशील मिले

जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों में किए गए काम की पीएचई ने डीपीसी की सूची सौंपी थी। डीपीसी ने बताया कि 1162 स्कूलों में से 609 ट्यूबवेल ही क्रियाशील है। कलेक्टर ने शेष के सुधार की बात कही। महिला बाल विकास को 1319 आंगनबाड़ी में काम होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन सत्यापन तो दूर आदेश ही नहीं देखा गया। कलेक्टर ने तत्काल सत्यापन करने कहा।

जनपद सीईओ ने सीडीपीओ पर फोड़ा ठीकरा

लाड़ली बहना योजना के डीबीटी मामले की समीक्षा में रामनगर जनपद सीईओ ने कहा कि वे और तहसीलदार लगातार काम कर रहे हैं लेकिन महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ का सहयोग नहीं मिल रहा है। यही बात अमरपाटन सीईओ ने कही। कलेक्टर ने योजना में असहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि डीबीटी सक्रिय नहीं होने से कोई हितग्राही लाभ से वंचित हुआ तो अधिकारियों पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।

मै भी एसडीएम रहा हूं

कलेक्टर ने एसडीएम की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की। कहा कि कहीं भी एसडीएम लीड नहीं ले रहे हैं। कहां क्या चल रहा है कोई मतलब नहीं है। मैं भी एसडीएम रहा हूं। ऐसे काम नहीं होता है। अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करें। लाडली बहना योजना में प्राप्त सभी आपत्तियों का दो दिनों के भीतर निराकरण कर अंतिम सूची तैयार करने कहा।

ये भी पढ़ें

satna: स्वाति ने यूपीएससी क्रेक कर पूरा किया पापा का सपना

Published on:
30 May 2023 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर