2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna loksabha: 25 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, महिला प्रत्याशी सिर्फ एक

लोकसभा चुनाव: नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे  

2 min read
Google source verification
satna election: 25 candidates filed nomination, one female candidate

satna election: 25 candidates filed nomination, one female candidate

सतना. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सतना संसदीय क्षेत्र से कुल 25 अभ्यर्थियों ने 39 नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें से एक महिला अभ्यर्थी शामिल है। 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। एक अभ्यर्थी ऐसा भी रहा जिसने निक्षेप राशि जमा कर प्रपत्र तो प्राप्त किया, लेकिन नामांकन दाखिल नहीं किया।

गुरुवार को स्मार्ट इंडियन पार्टी से विपिन सिंह तिवारी, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामविश्वास पाल, अशोक कुमार और संदीप कुमार तिवारी ने निर्दलीय, राजेन्द्र त्रिपाठी ने भारतीय जन मोर्चा पार्टी से, आशुतोष गुप्ता ने मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी से, महेश ने अखिल भारत हिन्दू महासभा, सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय और जिबराइल ने निर्दलीय, पुष्पराज सिंह ने अपना दल (सोनेलाल) और मनोराज ने जनता कांग्रेस से पर्चा दाखिल किया। पुष्पराज सिंह ने दो नामांकन प्रपत्र दाखिल किए शेष सभी ने एक-एक नामांकन फॉर्म जमा किए।
ये भी भर चुके पर्चे

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन से पहले गणेश सिंह भाजपा, राजाराम त्रिपाठी कांग्रेस, अच्छेलाल कुशवाहा बसपा, रामकुशल केवट भारतीय मानव समाज पार्टी, शिववरण गौतम निर्दलीय, शशांक सिंह बघेल सपाक्स, रामनिवास रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (ए), मनोज कुमार गुप्ता निर्दलीय, नासिर निर्दलीय, नंद किशोर ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डिमोक्रेटिक), महेन्द्र सिंह ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मुन्नी क्रांति ने निर्दलीय, डॉ. सुरेश त्रिपाठी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किए।
निक्षेप राशि जमा की नहीं भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए कुल 26 लोगों ने जमानत राशि जमा कर नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए, लेकिन 25 लोगों ने ही नामांकन दाखिल किए। इनमें से 12 अप्रैल को जमानत राशि जमाकर नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने वाले अंकित पाण्डेय ने पर्चा दाखिल नहीं किया।

अंतिम दिन भरे गए सर्वाधिक पर्चे

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की सबसे ज्यादा गहमागहमी अंतिम दिन रही। 18 अप्रैल को 11 पर्चे दाखिल किए गए। 16 अप्रैल को 9 लोगों ने नामांकन जमा किया। 15 और 12 अप्रैल को दो लोगों ने तथा नामांकन दाखिले के पहले दिन 1 पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करने वालों में 24 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

सर्वाधिक नामांकन सामान्य वर्ग से
कुल 25 नामांकन में से सर्वाधिक 12 आवेदन सामान्य वर्ग से, पिछड़ा वर्ग से 10 आवेदन, अनुसूचित जाति से 2 तथा अनुसूचित जनजाति से 1 अभ्यर्थी ने दाखिल किया है।

रहा गहमागहमी का माहौल
अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी होने से उनके समर्थकों सहित बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालांकि बड़े दल से संबद्धता नहीं होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं रही लेकिन प्रस्तावकों की संख्या सहित अन्य साथियों को लेकर आरओ कक्ष के सामने गहमागहमी का माहौल रहा, लेकिन सभी अभ्यर्थियों ने नामांकन ३ बजे से पहले जमा कर दिए।