
satna: guest teacher selection process canceled in eklavya schools
सतना। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर एवं चित्रकूट शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में व्यापक पैमाने पर गड़बड़झाला किया गया है। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पूरी चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। साथ ही 15 दिन के अंदर नियमानुसार नए सिरे से भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं।
यह थी तय चयन प्रक्रिया
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय ने स्वीकृत पीजीटी, टीजीटी, संगीत शिक्षक, आर्ट शिक्षक, फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पेशल एजुकेशन एवं लाईब्रेरियन के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की भर्ती के नियम तय किये थे। इनकी भर्ती केन्द्रीय विद्यालयों एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों की अतिथि व संविदा शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची से किये जाने के निर्देश थे। प्रतीक्षा सूची समाप्त होने पर जिला स्तर से विज्ञापन जारी कर मैरिट के आधार पर चयन के निर्देश थे।
नहीं किया नियमों का पालन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर एवं चित्रकूट में अतिथि शिक्षकों के चयन के लिए सतना के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 तथा केन्द्रीय विद्यालय रीवा के चयनित अतिथि शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची से नाम नहीं लिये गए। एकलव्य विद्यालयों के संस्था प्रमुखों ने सत्यापित सूची न प्राप्त कर खुद से विज्ञापन जारी कर नियम विरुद्ध तरीके से अतिथि शिक्षकों का चयन कर लिया। जो शासन के निर्देशों का उल्लघन है।
इन पदों पर की भर्ती
एकलव्य विद्यालयों मैहर में पीजीटी गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, वहीखाता, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी एवं टीजीटी अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संगीत, क्रीडा शिक्षक, लायब्रेरियन आदि के पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई। वहीं एकलव्य विद्यालय चित्रकूट में पीजीटी हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल, कामर्स एवं टीजीटी गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, फिजिकल एजुकेटर, संगीत शिक्षक आदि पदों पर अतिथि शिक्षकों का चयन किया गया। केन्द्रीय विद्यालयों की प्रतीक्षा चयन सूची उपलब्ध होने के बाद भी विज्ञापन प्रसारित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये और अपने स्तर से चयन समिति गठित कर अतिथि शिक्षकों का चयन किया गया।
और निरस्त की चयन प्रक्रिया
यह मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से मामले की जांच करवाई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने व पात्र अभ्यर्थियों के चयन से वंचित होने पर पूरी चयन प्रक्रिया को कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। साथ ही आदेशित किया है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप पुनः 15 दिवस के अन्दर केन्द्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों से अतिथि व संविदा शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची के मैरिट क्रम से वर्ष 2022-23 के लिये चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
Published on:
01 Nov 2022 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
