19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: पर्यटन को कैसे मिले गति जब नहीं हो रही है डीटीपीसी की बैठक

आज तक नहीं हुई साधारण सभा की बैठक, प्रभारी मंत्री होते हैं अध्यक्ष सांसद उपाध्यक्ष और सभी विधायक सदस्यों में हैं शामिल

2 min read
Google source verification
satna: पर्यटन को कैसे मिले गति जब नहीं हो रही है डीटीपीसी की बैठक

परसमनिया पठार के राजा बाबा का मनोरम दृश्य

सतना. जिले में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिये, पर्यटक स्थल चिन्हांकन सहित पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये शासन स्तर से जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीटीपीसी) का गठन किया गया है। लेकिन सतना जिले में यह परिषद पूरी तरह से हाशिये पर है। इसकी साधारण सभा की बैठकें आज तक नहीं हुई है। जिसके अध्यक्ष प्रभारी मंत्री, उपाध्यक्ष सांसद और सदस्यों में जिले के सभी विधायक, जिपं अध्यक्ष, महापौर, पुलिस अधीक्षक शामिल है। सदस्य सचिव कलेक्टर होतें है। यही वजह है कि जिले में तमाम पर्यटन संभावनाओं के बाद भी पर्यटक स्थलों का विकास नहीं हो पा रहा है न ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। जबकि पड़ोसी कटनी, रीवा और पन्ना जिलों में यह परिषद कई बड़े निर्णय कर पर्यटन गतिविधियों को काफी बेहतर रूप दे चुकी हैं।

पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने बनी थी परिषद

प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 2016 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन नीति तैयार करते हुए जिला स्तर पर जिला पर्यटन संवर्धन परिषद का गठन किया गया था। जिसके तहत प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठकों का प्रावधान किया गया था। इसका उद्देश्य था कि जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए जिले में पर्यटन गतिविधियों में इजाफा करना और इससे रोजगार के अवसर के साथ ही लोगों के लिये अच्छे पिकनिक स्पाट तैयार करना था।

यह है बैठक का प्रारूप

साधारण सभा की बैठक वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से होनी थी जिसमें एक तिहाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति की बैठक वर्ष में चार बार हर तीन माह के अंतराल में होगी जिसमें एक तिहाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। लेकिन ये बैठकें हुई हो ऐसा आज तक जिले में नजर नहीं आया। कम से कम साधारण सभा की बैठक तो आज तक एक बार भी नहीं हुई है। और अगर हुई भी होगी तो वह कागजों में खानापूर्ति कर ली गई होगी।

परसमनिया पठार, बाणसागर जलाशय में व्यापक संभावनाएं

सतना जिले में धार्मिक पर्यटन स्थल चित्रकूट और मैहर को अगर छोड़ दिया जाए तो परसमनिया पठार, बाणसागर जलाशय, बकिया बराज सहित सरभंगा और इसके आसपास के स्थलों में पर्यटन गतिविधियों की तमाम संभावनाएं हैं। परसमनिया पठार तो सतना जिले का सबसे शानदार पर्यटक स्थल बन सकता है और वाइट टाइगर सफारी क्षेत्र से भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है। यहां रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के विकास की तमाम बातें कहीं थी। इसी तरह बाणसागर जलाशय में स्टीमर और वाटर स्पोट्र्स की तमाम संभावनाएं है। सरभंगा और इससे लगे इलाके में घने जंगलों के बीच तमाम ऐसे स्थल है जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन सकते हैं। लेकिन डीटीपीसी की बैठक नहीं होने से यह सभी मामले ठंडे बस्ते में पड़े हैं।