21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: खजुराहो जी-20 समिट में कट सकती है मध्यप्रदेश की नाक

नेशनल हाइवे के परियोजना निदेशक ने रोड सुधारने कलेक्टर से मांगी मदद कार्यपालन यंत्री लगातार पत्राचार के बाद भी रोड सुधारने नहीं हो रहे तैयार

2 min read
Google source verification
satna: खजुराहो जी-20 समिट में कट सकती है मध्यप्रदेश की नाक

satna: Khajuraho G-20 summit may spoil the image of MP

सतना। बमीठा-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 खस्ता हालत देश की छवि बिगाड़ सकती है। खजुराहो में 23 से 25 फरवरी तक जी-20 की बैठक होने वाली है और इसके प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे। ऐसे में बमीठा-सतना खंड को दुरुस्त करने के निर्देश भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिये हैं। इस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक तकनीकि एवं परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने कार्यपालन यंत्री एमपी लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग रीवा को रोड सुधारने कई पत्र लिखे हैं। लेकिन कार्यपालन यंत्री ने इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई। लिहाजा अब महाप्रबंधक ने इस संबंध में कलेक्टर सतना और कलेक्टर पन्ना को पत्र लिख कर रोड सुधरवाने के लिये कार्यपालन यंत्री को निर्देशित करने कहा है।

यात्रियों की सड़क सुरक्षा पर खतरा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक ने बमीठा-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग के निरीक्षण में विभिन्न कमियां पाई हैं। उन्होंने इन कमियों की वजह से सड़क में चलने वालों की सड़क सुरक्षा को खतरा बताया है। बताया है कि राजमार्ग में कई स्थानों पर रोड मार्किंग मिट चुकी है। साइन बोर्ड चोरी हो चुके हैं या निकल चुके हैं या कम मात्रा में लगाए गए हैं। रोड पर विभिन्न स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं तो कई स्थानों पर डामर की उपरी परत उखड़ चुकी है। पन्ना घाटी में शोल्डर की मिट्टी हट चुकी है जिससे चलना मुश्किल हो रहा है। मार्ग पर जगह जगह झाडियां उग आई हैं।

कमियां सुधारने गंभीर नहीं अधिकारी

परियोजना निदेशक ने बताया है कि इस रोड के अनुरक्षण और रखरखाव का काम कार्यपालन यंत्री एमपी लोनिवि रारा संभाग रीवा के जिम्मे है। रोड की कमियों को दूर करने के लिये कार्यपालन यंत्री को कई बार लिखा गया लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि जी-20 समिट का प्रथम स्लाट फरवरी में शीघ्र होने वाला है, जिसमें 20 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे। इस कारण इस मार्ग की मरम्मत इत्यादि का कार्य किया जाना अति आवश्यक है।

कलेक्टर को लिखना पड़ा पत्र

कार्यपालन यंत्री द्वारा रोड सुधार की दिशा में ध्यान नहीं देने और जी-20 समिट के प्रतिनिधियों के दौरे की महत्ता को देखते हुए अब परियोजना निदेशक ने कलेक्टर सतना और पन्ना को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि इस रोड की मरम्मत के लिये कार्यपालन यंत्री को निर्देशित करें।