
satna panna highway big accident: SI died on the spot in panna
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की सीमा से सटे पन्ना बॉर्डर पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एसआई की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना की हनमतपुर चौकी में पदस्थ प्रभारी डीपी सिंह सतना जिले से विवेचना कर एनएच-39 के रास्ते अपनी चौकी जा रहे थे। जैसे ही उनका बोलेरो वाहन नागौद थाना क्षेत्र के सुंदरा के पास मढ़ा गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा।
कहते है कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एसआई की मौत हो गई। पुलिस वाहन भिडऩे की खबर तुरंत राहगीरों ने नागौद पुलिस सहित देवेन्द्रनगर थाने को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की सिनाख्त हनमतपुर चौकी प्रभारी डीपी सिंह के रूप में करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी 722 जिसका एक अंक नहीं दिख रहा। जिसमे सवार होकर एक पुलिस अधिकारी नागौद के रास्ते पन्ना की ओर जा रहे था। जैसे ही वाहन सुंदरा मोड़ के पास मढ़ा गांव के पास पहुंचा तो खड़े ट्रक से जा भिड़ा। कहते है कि हादसा इतना भीषण था कि पुलिस अधिकारी की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में नागौद पुलिस सहित देवेन्द्र नगर थाने को सूचना दी गई।
परिजनों को दी गई सूचना
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पुलिस अधिकारी की सिनाख्त पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना की हनमतपुर चौकी में पदस्थ प्रभारी डीपी सिंह के रूप में की। बड़े हादसे में पुलिस अधिकारी की मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सहित परिजनों को दे दी गई है। पन्ना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी प्रभारी डीपी सिंह सतना जिले से एक विवेचना कर लौट रहे थे। जो हादसे का सिकार हो गए।
Published on:
12 Oct 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
