9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: खड़े ट्रक में जा घुसी थानेदार की जीप, SI की मौके पर मौत, NH-39 में हुआ भीषण सड़क हादसा

नागौद थाना क्षेत्र के सुंदरा के पास मढ़ा की घटना, पन्ना जिले की देवेन्द्रनगर पुलिस भी मौके पर

2 min read
Google source verification
satna panna highway big accident: SI died on the spot in panna

satna panna highway big accident: SI died on the spot in panna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की सीमा से सटे पन्ना बॉर्डर पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एसआई की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना की हनमतपुर चौकी में पदस्थ प्रभारी डीपी सिंह सतना जिले से विवेचना कर एनएच-39 के रास्ते अपनी चौकी जा रहे थे। जैसे ही उनका बोलेरो वाहन नागौद थाना क्षेत्र के सुंदरा के पास मढ़ा गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा।

ये भी पढ़ें: प्रसव कक्ष से गायब थी महिला चिकित्सक, सर्जरी के बाद कोई झांकने नहीं जाता

ये भी पढ़ें: धूल वाली सड़क से परेशान व्यापारियों ने विधायक से रोया दुखड़ा, मरम्मत की मांग

कहते है कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एसआई की मौत हो गई। पुलिस वाहन भिडऩे की खबर तुरंत राहगीरों ने नागौद पुलिस सहित देवेन्द्रनगर थाने को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की सिनाख्त हनमतपुर चौकी प्रभारी डीपी सिंह के रूप में करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी 722 जिसका एक अंक नहीं दिख रहा। जिसमे सवार होकर एक पुलिस अधिकारी नागौद के रास्ते पन्ना की ओर जा रहे था। जैसे ही वाहन सुंदरा मोड़ के पास मढ़ा गांव के पास पहुंचा तो खड़े ट्रक से जा भिड़ा। कहते है कि हादसा इतना भीषण था कि पुलिस अधिकारी की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में नागौद पुलिस सहित देवेन्द्र नगर थाने को सूचना दी गई।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

परिजनों को दी गई सूचना
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पुलिस अधिकारी की सिनाख्त पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना की हनमतपुर चौकी में पदस्थ प्रभारी डीपी सिंह के रूप में की। बड़े हादसे में पुलिस अधिकारी की मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सहित परिजनों को दे दी गई है। पन्ना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी प्रभारी डीपी सिंह सतना जिले से एक विवेचना कर लौट रहे थे। जो हादसे का सिकार हो गए।