
सतना। राजस्व महाअभियान के तहत तहसील स्तर पर ली जा रही राजस्व अमले की समीक्षा बैठकों के तहत गुरुवार को नागौद तहसील मुख्यालय में अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने राजस्व अमले की बैठक ली। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन निराकरण में रुचि नहीं लेने वाले 10 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटा। वहीं दो पटवारी ऐसे मिले जिनका काम राजस्व महाअभियान के किसी भी क्षेत्र में ठीक नहीं रहा। इनका भी एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम एपी द्विवेदी सहित तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदार, आरआई और पटवारी मौजूद रहे।
बी-1 वाचन से खुला खेल
अपर कलेक्टर ने पटवारियों द्वारा बी-1 वाचन की समीक्षा की। इस पर एक पटवारी के बी-1 वाचन पर संदेह होने पर उनसे पूछा कि आपने बी-1 का वाचन किया है। जिस पर पटवारी ने वाचन किये जाने की बात कही। इस पर अपर कलेक्टर ने पूछा कि कैसे किया है। इस पर पटवारी ने अपना मोबाइल दिखाते हुए कहा कि किया है सर। शंका होने पर अपर कलेक्टर ने पटवारी को मोबाइल लेकर पास बुलाया। इसके बाद मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ नहीं था। इस पर जमकर फटकार लगाई। हालांकि बाद में पटवारी नई डाउनलोड सूची लेकर आया। लेकिन अपर कलेक्टर ने इसे भी पकड़ लिया। उन्होंने देखा कि सूची पूरी तरह से साफ सुथरी है। इस पर उन्होंने पूछा कि फौती उठाया है। इसका आशय यह होता है कि जब बी-1 का वाचन किया जाता है तो जो लोग मृत हो जाते हैं उसके नाम में गोला लगाया जाता है। जो कि पूरी सूची में नहीं बना था। इस पर एक बार फिर से पटवारी को फटकारा।
महिला पटवारियों का गांव भ्रमण नहीं मिला
अपर कलेक्टर ने दो महिला पटवारियों का जब काम चेक किया तो उनमें काफी कमी थी। काम पिछड़ने का कारण पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। अपर कलेक्टर ने पूछा कहा रहती हैं। जिस पर बताया गया कि सतना में। इस पर अपर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। कहा कि 12 बजे तक में तो आप लोग सतना से अपने हल्के आते होगे और 2 बजे चल देते होगे। ऐसे में कभी काम पूरा नहीं होगा। फिर यह भी कहा कि आप कहीं भी रहो, लेकिन काम पूरा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें।
Published on:
09 Feb 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
