23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SATNA: व्यंकट 2 सहित जिले के 15 विद्यालयों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाने प्रस्ताव

बोर्ड परीक्षाओं की जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैयारियां तेज  

2 min read
Google source verification

सतना। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी तरह से नकल या अवैधानिक गतिविधियां संचालित न हो सकें इसके लिये जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बनाने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्रस्तुत प्रस्ताव का परीक्षण राजस्व अधिकारियों से कराने के उपरांत कलेक्टर ने 21 केन्द्र संवेदनशील और 15 केन्द्र अतिसंवेदनशील बनाने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दिया है। अतिसंवेदनशील केन्द्रों के प्रस्ताव में शहर का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 2 भी शामिल हैं।

ये केन्द्र होंगे अतिसंवेदशील

जिन विद्यालयों को अतिसंवेदनशील बनाने के प्रस्ताव मंडल को भेजे गए हैं उनमें उमावि व्यंकट क्रमांक 2, हाईस्कूल बगहा, उत्कृष्ट उमावि अमरपाटन, कन्या उमावि उचेहरा, उमावि ताला, उत्कृष्ट उमावि मझगवां, उमावि कन्या रामपुर बाघेलान, उमावि नकैला, उमावि मर्यादपुर, उमावि मिरगौती, उमावि बरौंधा, उमावि पिण्डरा, उमावि मॉडल मैहर, हाईस्कूल नागौद, मा.शाला खूंथी शामिल हैं।

इनका प्रस्ताव संवेदनशील के लिये

जिन विद्यालयों को संवेदनशील बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है उनमें उमावि माधवगढ़, उमावि लटागांव, उमावि आमातारा, उमावि मगरौरा, उमावि कठहा, हाईस्कूल सगौनी, उमावि बालक मुकुन्दपुर, उमावि शिवराजपुर, उमावि दुरेहा, उमावि रैगांव, उमावि गोरइया, उमावि नादन, उमावि देवदहा, उमावि चोरमारी, उमावि कन्या मुकुन्दपुर, उमावि बेला, उमावि खम्हरिया, हाईस्कूल गुड़ुहुरू, मां सावित्री हाईस्कूल सगौनी रामपुर, आइडियल पब्लिक उमावि नागौद और हाईस्कूल परसमनिया शामिल हैं।

इस लिए शहर के विद्यालय बने अतिसंवेदनशील

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संवेदनशील और अतिसंवेदशील केन्द्र बनाने के जो मापदण्ड तय किए गए हैं उनमें ऐसे केन्द्र जहां स्वाध्यायी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें अतिसंवेदनशील केन्द्र की श्रेणी में रखने कहा गया है। इस नजरिये से व्यंकट २ सहित अन्य नगरीय निकायों के विद्यालय अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। बताया गया है कि स्वाध्यायी छात्रों को नियमित छात्रों के साथ परीक्षा केन्द्र में शामिल नहीं किया जाएगा। स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा केन्द्र पृथक से बनाया जाएगा जिसमें आसपास की अग्रेषण संस्थाओं से अग्रेषित स्वाध्यायी छात्रों को एक साथ बैठाया जाएगा।

नियुक्त होगा पुलिस बल और प्रेक्षक

बताया गया है कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्रों में पुलिस बल और प्रेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। ताकि ऐसे केन्द्रों में नकल करने और कराने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।