
SATNA: PWD SDO made Circuit House a hub of 'sharab khori'
सतना। लोक निर्माण विभाग की निगहबानी वाले सर्किट हाउस को इन दिनों विभाग के अधिकारियों ने ही शराबखोरी का अड्डा बना रखा है। हालात यह है कि इनके द्वारा आए दिन यहां जाम छलकाए जाते हैं, फिर नशे की हालत में उपद्रव किया जाता है। यह खुलासा विभाग के आला अधिकारी के आधिकारिक पत्र से हुआ है। जिसमें उन्होंने प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी दिया गया है।
अन्यत्र पदस्थ करने लिखा पत्र
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग सतना के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह के कारनामों से आजिज आए ईई लोनिवि बीके विश्वकर्मा ने मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर अन्यत्र पदस्थ करने का लेख किया है। पत्र में बताया गया है कि एसडीओ बृजेश सिंह संविदाकारों के साथ सर्किट हाउस में बैठकर आए दिन मादक द्रव्यों का सेवन करते हैं। इसके बाद सर्किट हाउस में हंगामा करते हैं। इतना ही नहीं नशे की हालत में इनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता की जाती है।
सर्किट हाउस में आए दिन मचाते हैं हंगामा
पत्र में बताया गया है कि बृजेश सिंह का इस मामले में ट्रैक रिकार्ड काफी खराब है। पहले भी इनके द्वारा एसडीओ अमरपाटन बीआर सिंह से मारपीट की गई थी। सर्किट हाउस में अक्सर इस प्रकार की अनुशासनहीनता इनके द्वारा की जाती है। अव्वल वो तो सतना मुख्यालय में ही नहीं रहते हैं। रीवा से आना जाना होता है। अक्सर कार्य में भी मौजूद नहीं रहते हैं।
कार्य में लापरवाही के कई मामले
विभागीय जानकारों का कहना है कि एसडीओ बृजेश सिंह पर विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता निगरानी में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की जाती है। इन पर कई गंभीर आरोप है। साथ ही विभिन्न कार्यवाहियों के नोटिस इन्हें दिये जा चुके हैं। ज्यादातक इनकी निगरानी के कार्य गुणवत्ताहीन पाए गए। जिस पर कई नोटिस इन्हें जारी हो चुके हैं।
'' इनके विरुद्ध अनुशासनहीनता के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। विभागीय कार्यों में भी लापरवाही लगातार की जा रही है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ है। इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।
- बीके विश्वकर्मा, ईई लोनिवि
'' कुछ शिकायत प्राप्त हुई है। विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।''
- अजय कटेसरिया, कलेक्टर
Updated on:
21 May 2020 10:47 pm
Published on:
21 May 2020 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
