
सतना। लोकायुक्त रीवा ने सतना जिले की अमरपाटन जनपद स्थितग्राम पंचायत चोरहटा के सरपंच और पंच को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पंचायत भवन में की जाना बताई जा रही है। मामले में पंच के माध्यम से सरपंच ने गांव के ही भू स्वामी सें अपनी ही जमीन में निर्माण कराने के एवज में एनओसी देने के लिए 4 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।
50 हजार लेते गिरफ्तार
फरियादी की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम नें आज ग्राम पंचायत भवन में ही रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रूपए लेते सरपंच सहित पंच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सरपंच संजीव सिंह और पंच सुरेश कुमार साकेत को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
बिना सरपंच की अनुमति काम से रोका
फरियादी सतना निवासी राजीव तिवारी की जमीन अमरपाटन के चोरहटा ग्राम पंचायत में स्थित है। फरियादी के मुताबिक बीते दिवस वह अपनी जमीन में मिटटी डालकर उसे बराकर कराने का काम करा रहे थे तभी ग्राम पंचायत के पंच सुरेश साकेत नें बिना सरपंच के अुनमति जमीन में किसी भी प्रकार कराने पर रोक लगा दी थी। पीडित फरियादी नें जब सरपंच से मुलाकात की तो जमीन में निर्माण कार्य की अनुमति देने के लिये 4 लाख की रिश्वत मांगी गई।
लोकायुक्त को हुई शिकायत
मामले में फरियादी राजीव तिवारी द्वारा सरपंच और पंच के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई गई। जिसके बाद रिश्वत का सौदा ढाई लाख में तय हुआ। आज जब फरियादी ग्राम पंचायत भवन में 50 हजार की पहली किष्त देने पहुंचा तभी लोकायुक्त नें सरपंच व पंच दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पर पथराव
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में हुई कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पडा। बताया गया कि गांव के पंचायत भवन में जब यह कार्यवाही हुई तो आरोपियों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकऋित कर लिया। ग्रामीणों ने लोकायुक्त के ट्रैप दल को घेर लिया। लेकिन लोकायुक्त की टीम नें सूझबूझ दिखाते हुये वहां आरोपियों को लेकर रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची है जहां अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पथराव की भी खबर है। पहले आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए अमरपाटन ले जाने की तैयारी थी।
Updated on:
20 Sept 2023 02:46 pm
Published on:
20 Sept 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
