20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: सतना पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ जौनपुर एनकाउंटर में लुटेरे को किया ढेर

दो बदमाश हुए घायल, सुभाष यादव गैंग के हैं हार्ड कोर मेंबर

4 min read
Google source verification
satna: सतना पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ जौनपुर एनकाउंटर में लुटेरे को किया ढेर

satna: Satna police killed the robber in Jaunpur encounter

सतना। दिनदहाड़े सरेराह बैंक के सामने शराब कंपनी के कैशियर की हत्या कर 22 लाख लूटने वाले लुटेरों का एक सदस्य जौनपुर मुढभेड़ में मारा गया। सुभाष यादव गैंग के दो अन्य हार्ड कोर मेंबर पैर में गोली लगने से घायल हैं और अस्पताल में इलाजरत है। जौनपुर और मध्यप्रदेश की सतना पुलिस की संयुक्त टीम ने रात को बदमाशों की घेराबंदी की थी। इस घटना के बाद सतना वासियों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर प्रातः काल जौनपुर एवं मध्य प्रदेश सतना पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया है। यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। इसके साथ ही एक अन्य मुठभेड़ में घायल विनोद यादव और रुस्तम अंसारी का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है।
इन बदमाशों ने सर्किट हाउस के पास स्थित बैंक के सामने कैशियर की हत्या को अंजाम देने के साथ ही 22 लाख रुपए की लूट की थी। तभी से सतना पुलिस इसकी तलाश में थी। घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग भागकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जा छिपे थे। इन बदमाशों की गैंग यूपी के जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी और सतना में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रही थी।

सतना पुलिस ने दिया प्वाइंट

सतना साइबर सेल लगातार बदमाशों की तलाश में जुटा हुआ था। इसी दौरान यह इनपुट मिला कि जौनपुर की एक लोकेशन में बदमाश छिपे हुए हैं। सतना से बदमाशों के पीछे गई सतना पुलिस की टीम लगातार इन बदमाशों पर नजर भी बनाए हुए थी। पिन प्वाइंट लोकेशन मिलने पर यूपी पुलिस से जानकारी साझा की गई। इसके बाद संयुक्त टीम गठित करते हुए बदमाश की घेरा बंदी की गई। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही बदमाश भागने लगा। अलीगंज बाजार के पास प्रातः काल उसे घेर कर सरेण्डर करने कहा गया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। बदमाश को गोली लगी और वह जमीन में गिर पड़ा। मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

सतना साइबर सेल ने किया लोकेट

घटना दिनांक से सतना साइबर सेल लगातार दिन रात सक्रिय थी। साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह अपनी टीम के साथ शहर के सैकड़ों कैमरों के जरिये पहले तो आरोपियों की पहचान की। इसके बाद उनके सेल नंबर आदि के जरिए आरोपियों का साइबर स्पेस के जरिये पीछा करना शुरू किया। इधर सतना एसपी ने टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दल को यूपी के जौनपुर भेजा साथ ही यूपी पुलिस को भी जानकारी साझा करते हुए गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। सतना से जौनपुर पहुंची टीम में शामिल उपनिरीक्षक रूपेंद्र राजपूत, संदीप तिवारी, हरीश मिश्रा, पुष्पेंद्र बागरी, दीपक शर्मा लगातार साइबर सेल की लोकेशन पर दबिश दे रहे थे। तभी इन्हें पिन प्वाइंट लोकेशन मिली और आरोपियों की निशानदेही भी पुष्ट हो गई। इसके बाद यूपी पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया गया। घेरा बंदी के बाद बदमाशों को सरेंडर करने कहा गया। लेकिन उन्होंने भागते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद शूट आउट शुरू हो गया। जिसमें एक बदमाश मारा गया और दो घायल हो गए।

IMAGE CREDIT: patrika

दो के पांव में लगी गोली

वहीं सतना साइबर टीम को दो अन्य बदमाशों की भी जानकारी लगी। इसे सतना से गई टीम के साथ साझा करते हुए लोकेशन पर भेजा गया। चूंकि बदमाश शातिर और हार्डकोर शूटर थे। लिहाजा स्थानीय पुलिस को भी साथ में लिया गया और बदमाशों की घेराबंदी की गई। रामपुर थाना क्षेत्र के कोटियाव नहर पुलिया के पास सतना टीम का साथ देने रामपुर और बक्सा थाना पुलिस भी पहुंच गई। उधर बदमाशों को भी पुलिस के घेराबंदी की भनक लग गई थी। वे लोग तेजी से बाइक से निकल भागे। पुलिस टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की।

बाल बाल बचे थाना प्रभारी

बताया गया है कि बाइक सवार बदमाशों को जब रोकने की कोशिश की गई तो दहशत में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इनकी ओर से पुलिस पर फायर झोंक दिया गया। इस दौरान एक गोली रामपुर थाना प्रभारी को लगी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल बाल बच गए। इस शूटआउट में बदमाशों के पैर में गोलियां लगने से वे वहीं गिर गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान विनोद यादव और रुस्तम अंसारी के रूप में हुई है।

दोनों पर कई मुकदमे

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मारे और पकड़े गये बदमाशों के ऊपर लूट,अपहरण समेत कई केस दर्ज है। पकड़े गए बदमाशों से बाइक, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुए है।इन्हें सतना लाया जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी।