29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरभंगा में करंट लगाकर बाघ का शिकार

- वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर - चार आरोपी हिरासत में, घटना से मचा हड़कंप

2 min read
Google source verification
satna - Tiger hunting by putting current in Sarbanga

satna - Tiger hunting by putting current in Sarbanga

सतना. मझगवां वन क्षेत्र के सरभंगा के जंगल में डुडहा नाले के पास रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बाघ के शिकार होने की घटना सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बाघ के शव को देखा, तो वन विभाग को सूचना दी। उसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएफओ राजीव मिश्रा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेंजर एसएन पांडे की माने, तो बाघ को करंट से मारा गया है। मृत बाघ नर बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, वन जीवों के शिकार के लिए रविवार रात अमिरती गांव के ग्रामीणों ने डुडहा नाले के पास करंट लगाया था। इसी दौरान बाघ पानी की तलाश में नाले के पास पहुंचा। जहां वो करंट की चपेट में आ गया। मौके से कुछ दूरी पर शिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बाघ को करंट के तार में फंसते देखा, तो बचाने की जगह मौके से गायब हो गया। वहीं बाघ सुबह मृत हालत में पाया गया। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों से पूछताछ शुरू हुई। इसी दौरान गांव के चार लोगों का नाम सामने आया। जिन्हे हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है। हालांकि वन विभाग की टीम अभी किसी भी आरोपी का नाम स्पष्ट नहीं कर रही है।

मझगवां क्षेत्र में दूसरी घटना
बाघ के मौत की मझगवां क्षेत्र की दूसरी घटना है। इससे दो साल पहले मझगवां स्टेशन के आउटर पर ट्रेन से टकराने से बाघ की मौत हुई थी। इस बाघ की लोकेशन वन विभाग के पास पहले से थी। लेकिन, सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई। अब बाघ के शिकार ने विभाग के दावे की पोल खोलकर रख दी है।

पन्ना का बाघ
बताया जा रहा है कि बाघ पन्ना का है। जो युवा व नर बाघ है। टेरीटरी की तलाश में भटक रहा था। विगत एक सप्ताह से सरभंगा क्षेत्र में इसका मुवमेंट बना हुआ था। इस घटना से सतना के जंगलों में बाघ बसाहट को झटका लगने वाला है।